देश के टू व्हीलर सेक्टर में पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक के जैसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है।
लोगों के बीच लोकप्रिय होते जा रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो कम बजट में लंबी रेंज के साथ मिले तो यहां जान लें सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज देने वाले बजट स्कूटर की पूरी डिटेल।
यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाले देसी कंपनी Avan के इलेक्ट्रिक स्कूटर Avan Xero Plus के बारे में जो अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में बना हुआ है।
इस स्कूटर को कंपनी ने लंबी रेंज और आकर्षक स्टाइल के साथ यूटिलिटी को ध्यान में रखकर भी डिजाइन किया है। स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48 V, 24 Ah की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है।
इस स्कूटर की बैटरी पैक के साथ कंपनी ने दी है 800 वाट की मोटर जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 से 110 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है जिसके साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
खराब सड़को पर भी आरामदायक सफर के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फोर्क्स दिया है और रियर साइड में ट्विन कॉइल स्प्रिंग यूनिट को जोड़ा गया है।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.2 लीटर का टॉप बॉक्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल कंसोल, पास स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 52,809 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है लेकिन यह कीमत टॉप वेरिएंट में जाने पर 57,503 रुपये हो जाती है।