EV startup Ather Energy ने दिसंबर महीने में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एक्स (Ather 450X) पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है जिसमें ग्राहकों के लिए स्कूटर की बैटरी पर एक्सटेंडेड वारंटी, एक्सचेंज स्कीम और सस्ता फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है। एथर एनर्जी (Ather Energy)का ये स्पेशल ऑफर 31 दिसंबर 2022 तक के लिए मान्य है।

अगर आप भी एथर एनर्जी (Ather Energy) के एथर 450 एक्स (Ather 450X) एथर 450 प्लस को पसंद करते हैं तो अब जान लीजिए इस इस स्कूटर पर मिलने वाले इस दिसंबर स्पेशल ऑफर की कंप्लीट डिटेल।

Ather Energy Extended Battery Warranty Plan

एथर एनर्जी जिन जिन बेनिफिट को दिसंबर महीने में दे रही है उसमें पहला है एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी। इस प्लान के तहत 31 दिसंबर तक इन स्कूटर को खरीदने वाले उपभोक्ता कंपनी की तरफ से इन स्कूटर की बैटरी पर मिलने वाली 3 साल की बैटरी को मात्र 1 रुपया देकर एक साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। इस प्लान के तहत ग्राहक अधिकतम 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी हासिल कर सकते हैं जिसके बाद इस स्कूटर की बैटरी पर मिलने वाली वारंटी 5 साल हो जाएगी।

Ather Energy Finance Plan

एथर एनर्जी का दूसरा ऑफर एक फाइनेंस प्लान है जो उन ग्राहकों के लिए जारी किया गया है जो इस स्कूटर की कीमत को एक साथ नहीं दे सकते। कंपनी ने इस फाइनेंस प्लान के लिए आईडीएफसी (IDFC) बैंक के साथ साझेदारी की है। इस फाइनेंस प्लान के जरिए ग्राहक 48 महीनों के आसान फाइनेंस प्लान के तहत एथर 450 एक्स और एथर 450 प्लस को खरीद सकते हैं।

इस फाइनेंस प्लान के साथ ही एथर एनर्जी (Ather Energy) एक एक्सचेंज प्लान भी ग्राहकों को दे रही है जिसमें कोई भी पुराना स्कूटर एक्सचेंज किया जा सकता है और कंपनी पुराना स्कूटर एक्सचेंज करने पर 4 हजार रुपये का एक्सचेंज वैल्यू बोनस दे रही है जिसके साथ ऑन स्पॉट वैल्यूएशन की सुविधा भी दी जा रही है।

Ather Energy Free Charging Offer

एथर एनर्जी का दिसंबर महीने का तीसरा प्लान फ्री चार्जिंग का है जिसमें 31 दिसंबर 2022 तक एथर 450 एक्स और एथर 450 प्लस को खरीदने वाले ग्राहकों को दिसंबर 2023 तक देशभर मौजूद एथर चार्जिंग ग्रिड से फ्री चार्जिंग का एक्सेस दे रही हैं। एथर एनर्जी पैन इंडिया में अपने 700 से ज्यादा एथर ग्रिड स्थापित कर चुकी है और इन स्टेशन पर कंपनी फास्ट चार्जिंग की सुविधा दे रही है।