Ather Electric Scooter Price Cut: बैंगलुरू बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy ने हाल ही में घरेलु बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। अब सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए GST कार को 7 प्रतिशत तक घटाकर 12 प्रतिशत के बजाय 5 प्रतिशत कर दिया है। जिसका सीधा असर इस स्कूटर की कीमत पर भी देखने को मिला है। Ather 340 और 450 की कीमत में पूरे 9,000 रुपये तक कम हो गई है।

सरकार का ये नया नियम आज 1 अगस्त 2019 से लागू कर दिया गया है। अब Ather 340 की कीमत 1.02 लाख रुपये हो गई है वहीं Ather 450 की कीमत 1.13 लाख रुपये हो गई है। ये कीमतें एक्स शोरूम बैंगलुरू के अनुसार दी गई है। कंपनी अपने स्कूटर को धीमें धीमें अलग अलग राज्यों में लांच कर रही है। चेन्नई में इस स्कूटर की कीमत क्रमश: 1.10 लाख रुपये औश्र 1.22 लाख रुपये हो गई है।

इन दोनों शहरों के बाद कंपनी जल्द ही मुंबई, पुणे, हैदराबाद और दिल्ली में भी अपने स्कूटरों को लांच करेगी। बता दें कि, Ather 450 कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला फ्लैगशिप मॉडल है और सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 75 किलोमीटर तक का सफर करता है। इसमें कंपनी ने ट्च स्क्रीन डिस्प्ले, नेविगेशन, पार्क एसिस्ट और अन्य आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।

इसके अलावा Ather 350 में कंपनी ने BLDC मोटर का प्रयोग किया है जो कि 5.4 kW की पावर और 20.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 3.9 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है और सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 55 से 75 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।