Electric Two Wheeler Buying Guide में हम आपको बताते हैं उन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बारे में बताते हैं जो आपके लिए लंबी रेंज का विकल्प बन सकते हैं। लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं एथर 450 एक्स (Ather 450X) के बारे में जो एक हाइटेक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाला स्कूटर है जिसे इसकी लंबी रेंज के लिए पसंद किया जाता है।
Ather 450X Electric Scooter Full Details
एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की फुल डिटेल में आप यहां जानेंगे इसकी कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी पैक, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और ब्रेकिंग सिस्टम की हर छोटी बड़ी जानकारी।
Ather 450X Price
एथर एनर्जी (Ather Energy) के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं जिसकी शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप वेरिएंट में स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपये हो जाती है।
Ather 450X Battery And Motor
एथर एनर्जी 450 एक्स में कंपनी ने 3.7 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 6200 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 5 घंटे 40 में फुल चार्ज हो जाता है। इस बैटरी पैक पर कंपनी 3 साल की वारंटी प्लान भी देती है।
Ather 450X Range and Top Speed
एथर एनर्जी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एथर 450 एक्स (Ather 450X) 105 किलोमीटर की लंबी रेंज देता है और इस रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है।
स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा करती है कि ये स्कूटर 3.3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। एथर 450 एक्स में कंपनी ने तीन राइडिंग मोड दिए है जिसमें पहला मोड ईको, दूसरा मोड नॉर्मल मोड और तीसरा रेंज स्पोर्ट मोड है।
Ather 450X Braking System
एथर 450 एक्स के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है और इसके साथ ई-एबीएस सिस्टम भी लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में सिमिट्रिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन को दिया गया है।
Ather 450X Features
एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, कॉल, एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए अपडेट, अंडर सीट 22 लीटर का स्टोरेज, इंटरनेट कनेक्टिविटी,एंड्रॉयड ओएस,स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।