इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट अब ऑटो सेक्टर का एक प्रमुख अंग बन चुका है इसमें आपको हर बजट और रेंज वाले स्कूटर और बाइक आसानी से मिल जाते हैं।

अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम बताने वाले हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एक्स को आसान तरीके से खरीदने की पूरी डिटेल।

एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,38,006 रुपये है लेकिन आप इस स्कूटर को यहां बताए प्लान के मुताबिक, महज 14 हजार रुपये के बजट में घर लेकर जा सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस एथर 450 एक्स को खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसपर 1,24,006 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 14 हजार रुपये की न्यूनतम राशि डाउन पेमेंट में देनी होगी जिसके बाद हर महीने 4,447 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

एथर 450 एक्स पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 36 महीने का समय तय किया है और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

डाउन पेमेंट प्लान को जानने के बाद अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इसके फीचर्स और रेंज की पूर डिटेल।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

एथर 450 एक्स की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.9 kwh वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 6000 वाट की नोमिनल पावर मोटर दी गई है।

(ये भी पढ़ेंBajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाएं 12 हजार देकर, जानें इसकी रेंज, फीचर्स और EMI प्लान की पूरी डिटेल)

बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 3 घंटे 35 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जबकि फुल चार्ज होने में इसे 5.45 घंटे का समय लगता है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एथर 450 एक्स एक बार फुल चार्ज होने के बाद 116 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, जैसे फीचर्स दिए हैं।