एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबी दूरी और हाईटेक फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। एथर एनर्जी अपने Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर खास ऑफर दे रही है। अगर आप Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवल 23 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके घर लेकर आ सकते है। वहीं कंपनी की ओर से Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है। आइए जानते है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कितने रुपये की EMI देनी होगी और इस स्कूटर में आपको कैसे फीचर्स मिलेंगे।
कितने रुपये की देनी होगी EMI – Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए कंपनी दो बैंकों से लोन का ऑप्शन दे रही है। जिसमें IDFC First और HFCL बैंक शामिल है। Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड कीमत 151,357 रुपये है। अगर 23 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करके बैंक से लोन लेते हैं तो 24 महीने के लिए 8.99 % की ब्याज दर पर 6,310 रुपये की EMI देनी होगी।
Ather 450X के फीचर्स – Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7 इंच का फुल डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 1.3 गीगाहर्ट्ज क्षमता वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के जरिए ऑपरेट होता है जिसको कंपनी ने एंड्रॉयड ओपन सोर्स ऑपरेटिंग
सिस्टम पर तैयार किया है। इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गइ है जिसके जरिए आप म्यूजिक सुन सकते हैं, कॉल अटेंड कर सकते हैं, गूगल के जरिए नेविगेशन कर सकते हैं, डॉक्यूमेंट को स्टोर कर सकते हैं। साथ ही इसमें डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, के साथ कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
Ather 450X के स्पेसिफिकेशन – Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ पीएमएसएम तकनीक पर आधारित मोटर दी गई है जो 6000 वाट का पावर जनरेट करती है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 5.45 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसके साथ फास्ट चार्जर की सुविधा भी मिलती है।
इस स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 116 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर की स्पीड को लेकर कंपनी का एक और दावा है कि ये बैटरी 3.3 सेकेंड के समय में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है।