देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड के चलते तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में उतार दिए हैं जिसमें रेंज और बजट के हिसाब से अगल अगल स्कूटर, बाइक और कार शामिल हैं।
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं लेकिन मौजूदा तमाम स्कूटर के बीच फैसला नहीं कर पा रहे हैं तो यहां जानिए उस स्कूटर के बारे में जो सिंगल चार्ज पर देता है 116 किलोमीटर की रेंज।
यहां हम बात कर रहे हैं एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसमें हम बताने जा रहे हैं इस स्कूटर की कीमत, बैटरी, ड्राइविंग रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली एथर एनर्जी ने अपने इस एथर 450 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें पहला वेरिएंट एथर 450 स्टैंडर्ड, दूसरा वेरिएंट एथर 450 एक्स प्लस और तीसरा वेरिएंट एथर 450 एक्स प्रो है।
कंपनी ने इस स्कूटर में 2.4 किलोवाट का बैटरी पैक दिया है। यह एक लिथियम आयन बैटरी पैक है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे 40 मिनट का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 75 से 116 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। इसकी मोटर 7.24 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकती है। स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
एथर में 116 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज के साथ कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 6.50 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है। इस एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1800 एमएम, चौड़ाई 700 एमएम और ऊंचाई 1250 एमएम है। जिसके साथ इस स्कूटर का कर्ब वेट 118 किलोग्राम है।
(ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एकदम लेटेस्ट तकनीक वाला बनाते हुए इसमें एंड्रॉयड कनेक्टिविटी का प्रीमियम फीचर दिया है। जिसके साथ आपको मिलेगी 4जी सिम की कनेक्टिविटी।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ का फीचर दिया गया है। जिसमें आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट करने राइडिंग के दौरान ही बिना जेब से फोन निकाले देख सकते हैं कि आपको कौन कॉल कर रहा है।
इस स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन पैनल दिया गया है। एप की मदद से आप इस स्कूटर में गूगल मैप को ओपन कर नेविगेशन का फीचर यूज कर सकते हैं। ब्लूटूथ के जरिए आप आप स्मार्ट को कनेक्ट कर सकते हैं। ऐप के जरिए नियरेस्ट चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकते हैं.
इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,13,190 रुपये है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME।। सब्सिडी के बाद इस स्कूटर को खरीदने पर 20 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।