केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए FAME ।। सब्सिडी दिए जाने के बाद इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने उत्पादों के दामों में भारी कटौती की है। जिसमें सबसे पहले अथर एनर्जी उसके बाद रिवॉल्ट और अब एमपियर इलेट्रिक का नाम भी शामिल हो गया है।

कंपनी से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एमपियर ने अपने दो प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में लगभग 9 हजार रुपये की कटौती की है। जिसके बाद इन स्कूटरों को खरीदना अब और आसान हो गया है।

एमपियर कंपनी के Zeal स्कूटर की कीमत 68,990 रुपये थी जो इस सब्सिडी के बाद 59,990 रुपये हो गई है। इसके साथ ही जिस Magnus स्कूटर की कीमत 74,990 रुपये थी वो अब घटकर 65,990 रुपये हो गई है।

लेकिन सरकार की इस FAME ।। सब्सिडी का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं जिनको पूरा करने के बाद ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी मिल सकेगी। बात करें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए शर्तों की तो इस सब्सिडी के लिए लिए वही टू-व्हीलर योग्य माना जाएगा जिसकी टॉप स्पीड कम से कम 40 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज 80 किलोमीटर न्यूनतम होगी।

साथ ही इस पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव किया गया है जिसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग को बढ़ाने के लिए इसमें एक बड़ा संशोधन किया है। जिसमें पहले एक किलोवाट पर 10 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती थी जिसको बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति किलो/वाट क्षमता का कर दिया गया है। (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

अब कीमत कम होने के बाद जान लेते हैं एमपियर के इन दोनों स्कूटरों की रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स की पूरी जानकारी जो आपके लिए बेहद जरूरी है।

एम्पीयर जील कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें 12 किलोवाट के मोटर के साथ दिया गया है 60 वोल्ट और 30 एएच का बैटरी पैक। ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद देता है 87 किलोमीटर की रेंज और इसमें मिलती है 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड। इस स्कूटर को चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का टाइम लगता है।

एम्पेयर के मैग्नस स्कूटर की बात करें तो इसमें 1200 वाट की मोटर दी गई है जो बीएलडीसी तकनीक से लैस है। इसको फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 84 किलोमीटर की रेंज देता है।