देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मांग को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने ई स्कूटर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं जिसमें नया नाम जुड़ गया है इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Amo Mobility के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Jaunty Plus का जिसे कंपनी ने 7 फरवरी को घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस स्कूटर को आकर्षक डिजाइन के साथ लंबी रेंज का दावा किया है जिसके साथ हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ा गया है। इस स्कूटर की बैटरी और मोटर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 60V, 40 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 249 W की ब्रशलेस डीसी मोटर दी गई है।
कंपनी ने यूजर्स की सहूलियत तो देखते हुए इस बैटरी पैक को फिक्स्ड और पोर्टेबल दोनों रूप में लगाया है। बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस बैटरी पैक पर कंपनी की तरफ से कुछ शर्तों के साथ 1 साल की वारंटी का प्लान भी दे रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 से लेकर 120 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ मिलती है 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। जिसके साथ सड़कों पर बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलिकॉपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडेड गैस तकनीक पर आधारित शॉकर सिस्टम लगाया गया है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ हाइटेक फीचर्स भी दिए हैं जिसमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेेड ब्रेकिंग सिस्टेम और एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
युवाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें ब्लू ब्लैक, रेड ब्लैक, ग्रे ब्लैक, व्हाइट ब्लैक, और येलो ब्लैक कलर स्कीम शामिल हैं।
मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर का सीधा मुकाबला, ओला इलेक्ट्रिक के ओला एस1, एथर 450 और सिंपल एनर्जी के सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होना तय माना जा रहा है जो लगभग इसी कीमत और रेंज के साथ आते हैं।