इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रेंज देश के टू व्हीलर सेक्टर में लगातार बड़ी होती जा रही है जिसमें कम बजट वाले स्कूटर से लेकर हाईटेक फीचर्स वाले प्रीमियम स्कूटर भी अब बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

अगर आप कम बजट में एक अच्छी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई स्कूटर पसंद नहीं आया है तो यहां जान सकते हैं उस स्कूटर की पूरी डिटेल जो कम कीमत में लंबी रेंज और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है।

यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी AMO के इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO Inspirer के बारे में जो अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में आता है।

स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 60V, 34Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी पैक के साथ 249W की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो की एक ब्रशलेस डीसी मोटर है। इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

स्कूटर की रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी का रेंज को लेकर दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 80 से 90 किलोमीटर तक की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डीआरएलएस, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीड कंट्रोल स्विच जैसे फीचर्स को दिया है।

स्कूटर के डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसे 700 एमएम चौड़ा, 1960 एमएम लंबा, 700 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ इस स्कूटर में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 57,626 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 86,626 रुपये हो जाती है।