Amitabh Bachchan Sells Rolls Royce Phantom: बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी लग्जरी Rolls Royce Phantom कार को बेच दिया है। अमिताभ बच्चन को ये कार मशहूर फिल्म निर्माता विधू विनोद चोपड़ा ने साल 2007 में तोहफे में दी थी। जिस वक्त अमिताभ बच्चन को ये लग्जरी कार गिफ्ट की गई थी उस वक्त इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन ने अपनी इस Rolls Royce Phantom को मैसूर के एक बिजनेसमैन को बेची है। अमिताभ बच्चन को लग्जरी कारों का खासा शौक है। उनके गैराज में मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, रेंज रोवर,बेंटले जीटी, मिनी कूपर और लेक्सस की शानदार एसयूवी शामिल है।
रोल्स रॉयस दुनिया भर में लग्जरी कारों के निर्माण के लिए मशहूर है। रोल्स रॉयस फैंटम में कंपनी ने 6749 cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। ये ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। यह लग्जरी कार काफी स्पेशियस है जो कि इसे सेलिब्रेटिज के लिए सबसे उपयोगी और पसंदीदा बनाती है।

इस कार की लंबाई 6092 एमएम, चौड़ाई 1990 एमएम और व्हीलबेस 3820 एमएम का है। कंपनी ने अपनी रोल्स रॉयस फैंटम V। सीरीज को पहली बार सन 2003 में लांच किया था। जिसे कंपनी ने बीते साल 2017 में बंद कर दिया। ये कार 9.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इस समय इस कार की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 8.99 करोड़ रुपये है।
रोल्स रॉयस फैंटम रफ्तार के मामले में भी काफी शानदार है। इस कार की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें वैदर सनरूफ, एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, क्लाइमेट कंट्रोल, जीपीएस, शानदार इन्फोटेंमेंट सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इसका सबसे खास फीचर ये है कि इसमें रूफ पर एक खास ग्लॉस सिस्टम लगाया गया है। जो कि आपको रात में बिलकुल आकाश के सितारों का आभास कराता है।
विधू विनोद चोपड़ा ने इस कार को एकलव्य फिल्म के शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को गिफ्ट की थी। अमिताभ बच्चन को कई बार अपनी इस लग्जरी कार को ड्राइव करते हुए देखा गया है। वो इस कार को बहुत ज्यादा पसंद करते थें। अमिताभ बच्चन के अलावा रोल्स रॉयस कई अन्य सितारों के पास भी मौजूद है। जिसमें ऋतिक रोशन, संजय दत्त, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार प्रमुख हैं।