हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन 16 जून 2022 के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च के साथ ही बड़ी सफलता मिलती दिखाई दे रही है।

कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मिल रही सफलता को लेकर कहा है कि आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी को 15,000 प्री बुकिंग हासिल हो चुकी हैं।

कंपनी के मुताबिक, सेमीकंडक्टर की समस्या अभी भी बनी हुई है जिसके चलते कंपनी ने पास 1,35,0000 यूनिट्स का बैकलॉग है। इस बैकलॉग में अकेले 25,000 यूनिट हुंडई वेन्यू के पुराने मॉडल की है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि 2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को वेरिएंट और लोकेशन के आधार पर तीन महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।

अगर आप भी हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो इस एसयूवी के वेटिंग पीरियड के बाद जान लें इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी डिटेल।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में वायस कमांड, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट (इसे 10 स्थानीय भाषाओं में समझा जा सकता है) के साथ होम टू कार फीचर्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डोर लॉक अनलॉक, पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, तीन ड्राइविंग मोड, रियर सीटों पर 2 स्टेप रिक्लाइनिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इसके आलावा हुंडई ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में छह एयरबैग, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को इस हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट 2022 में लगाया है।

इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के तीन विकल्प दिए हैं। जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, दूसरा इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल और तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है।

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को 5 वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी कीमत अलग अलग रखी गई है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.99 लाख रुपये हो जाती है।