देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने 2020 TVS Apache RTR 160 4V और Apache RTR 200 4V की कीमतों में लॉन्च के बाद पहली बार इजाफा किया है। दोनों बाइक्स की कीमतों में करीब 1,000 रुपये तक की बढ़त की गई हैं। बता दें, BS6 Apache RTR 160 4V ड्रम वैरिएंट को भारत में 99,950 रुपये और डिस्क वैरिएंट को 1.03 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद अब इनकी कीमत क्रमश ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 1,00,950 रुपये और 1,04,000 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई हैं। इसके साथ ही 2020 TVS Apache RTR 200 4V की कीमत अब 1.25 लाख रुपये हो गई हैं।
कंपनी ने फिलहाल कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे का कारण नहीं बताया है, हालांकि भारत के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर कीमतों को अपडेट जरूर कर दिया गया है। इन दोनों बाइक्स में Glide Through Technology, स्मार्ट एक्सनक्ट जिससे आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें ऑल-एलईडी हेडलैम्प भी मिलता है।
नई बीएस6 अपाचे आरटीआर 160 4V का मोटर 15.8 एचपी की पावर और 14.12 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दूसरी ओर, नए 2020 TVS Apache RTR 200 4V पर मोटर 20.2 hp की पावर और 16.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों बाइक्स में 5 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम भी मिलता है। बता दें, कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल XL100 के बीएस6 कंम्पलाइंट वर्जन से भी पर्दा उठा दिया है। जिसकी कंपनी ने कीमत 41,783 रुपये तय की है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इस बाइक की कीमत 1,729 रुपये की ज्यादा रखी गई हैं।
TVS XL100 BS6 के पावर और टॉर्क में हुए बदलाव की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, वर्तमान में इस बाइक में 100cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 4.3hp की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि बीएस 6 इंजन में फ्यूल इंजेक्टर का प्रयोग किया जा सकता है। बता दें, इस बाइक में किक स्टार्ट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्टार्टर भी दिया गया है।