2020 Hyundai Creta : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी भारत में 21 जनवरी को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Hyundai Aura को लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी इस कार के बाद अपनी नई जेनरेशन Creta को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को मार्च के मिड में लॉन्च किया जाएगा। जिसकी पहली झलक 2020 ऑटो एक्सपो में भी देखने को मिल सकती है।
नेक्सट जेनरेशन Hyundai Creta को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट भी किया गया है। जिसमें नई ग्रिल, एलॉय व्हील के साथ इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें ट्रेंगल शेप एलईडी टेल लैंप और नए एलॉय व्हील के साथ सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल दी जाएगी।
इंजन विकल्प की बात करें तो सेकेंड जेनरेशन हुंडई क्रेटा में किआ सेल्टोस में मिलने वाला BS6 कंम्प्लाइंट 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.4-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल के साथ 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) का भी विकल्प दिया जाएगा। क्रेटा में मिलने वाले तीनो इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे। वहीं डीजल इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प के साथ आएगा।
हुंडई क्रेटा में प्रीमियम ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ नया कंसोल और नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, वहीं फीचर्स के तौर पर 6-एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेक्स) और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) स्टैंडर्ड होने की उम्मीद है। वहीं कुछ टॉप ट्रिम्स में सनरूफ, इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर, पावर एडजस्टेबल सीट्स और ब्लू लिंक कनेक्टिविटी दी जाएगी। हालांकि कीमत को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन 2020 हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।