2020 Auto Expo: देश में 15वें ऑटो एक्सपो की तारीखों का एलान हो चुका है, इसी के साथ एक बार फिर से देश की राजधानी से सटे नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया भर से आई चमचमाती कारों की दमक देखने को मिलेगी। इस बार ऑटो एक्सपो 7 फरवरी से लेकर 12 फरवरी 2020 तक चलेगा।

इस बार ऑटो एक्सपो दो अलग अलग लोकेशन पर आयोजित किया गया है। वाहन निर्माताओं द्वारा पेश की जाने वाली कारों, बाइक्स और कॉन्सेप्ट वर्जन को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। ये इवेंट 7 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलेगा। इसके अलावा कम्पोनेंट इवेंट को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आगामी 6 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जहां पर वाहनों के कंपोनेंट्स और पार्ट्स की प्रद​र्शनी लगाई जाएगी।

6 फरवरी को ऑटो एक्सपो का उद्घाटन समारोह होगा, जिसके बाद 8 फरवरी तक बिजनेस विजटर्स के लिए आयोजन होगा। इसके अलावा 9 फरवरी से आम जनता के लिए ऑटो एक्सपो में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए शो टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी।

हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि इस बार के ऑटो एक्सपो में कौन-कौन से वाहन निर्माता हिस्सा लेने वाले हैं। लेकिन जानकारों का मानना है कि इस बार के एक्सपो में घरेलु वाहन निर्माता अपने कई बेहतरीन गाड़ियों के साथ ही कॉन्सेप्ट वर्जन को भी पेश करेंगे।

इस बार सबकी निगाहें मारुति सुजुकी की आने वाली Maruti WagonR इलेक्ट्रिक, टाटा की H2X एसयूवी, Royal Enfield की आने वाली नेक्सट जेनरेशन थंडरबर्ड और क्लासिक के साथ ही महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी और Hyundai, Toyota और Kia जैसे दिग्गज अपने वाहनों को पेश करेंगे।