भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेक्टर में उतर चुकी कैब प्रदाता कंपनी ओला जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। जिसके लिए शनिवार को इसकी प्री बुकिंग शुरू की गई थी।
इस प्री बुकिंग में ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इतना बंपर रिस्पॉन्स मिला कि महज 24 घंटे में ही इसकी 1 लाख यूनिट को लोगों ने बुक कर दिया।
इस स्कूटर की बुकिंग महज 499 रुपये में कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रोसेस से की जा सकती है। आपके द्वारा दिया गया बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है यानी अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल करते हैं तो कंपनी आपको आपका पैसा वापस लौटा देगी।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि इस स्कूटर को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली बंपर बुकिंग पर कंपनी के चैयरमैन और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, मैं अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में ग्राहकों से मिली जबदरस्त प्रतिक्रिया को लेकर रोमांचित हूं। ग्राहकों की इतनी भारी मांग संकेत देती है कि ग्राहकों को किस तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षण है।
इसके साथ ही भाविश ने अपने ट्विटर पोस्ट में इस स्कूटर की बंपर बुकिंग पर कहा कि, मैं उन सभी ग्राहकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ओला स्कूटर बुक किया है। और इस ईवी क्रांति में शामिल हो गए हैं। यह तो बस शुरूआत है।
कंपनी के मुताबिक जो ग्राहक सबसे पहले अपना ओला स्कूटर बुक करते हैं उनको इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू होने पर प्राथमिकता दी जाएगा। बात करें इसके फीचर्स की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलने की बात सामने आई है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस स्कूटर में कंपनी रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी का का इस्तेमाल करेगी। जिसके साथ फुल डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्कूटर में क्लाउट कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील, टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन, एलईडी हैडलाइट और टेल लाइट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ ने इससे पहले इस स्कूटर की कुछ खासियतों को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया था जिसमें बड़ा स्टोरेज यानी बूट स्पेस दिखाया गया था। इसके अलावा इसको ऐप बेस्ट तकनीक से लेस किया जा रहा है।
कंपनी ने इस स्कूटर को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक के साथ होगा।