TVS Motors स्ट्रीट फाइटर बाइक के 300 सीसी सेगमेंट में मौजूदा स्पेस को देखते हुए एक नई बाइक उतारने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक कंपनी की मौजूदा टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) पर आधारित होगी लेकिन सेगमेंट चेंज होने के बाद इसे टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) के नाम से मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) एक प्रीमियम बाइक होगी जिसका ज्यादातर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन टीवीएस अपाचे आरआर के जैसे होंगे। मगर इस बाइक का डिजाइन एकदम अलग बनाया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक को कंपनी फरवरी के आखिरी सप्ताह में लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

TVS Apache RTR 310 क्या हो सकती है कीमत ?

टीवीएस मोटर्स की तरफ से इस बाइक के मामले में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को 2.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतार सकती है।

TVS Apache RTR 310 क्या मिल सकते हैं फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में हॉरिजॉन्टल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन राइडिंग मोड, ऑल एलईडी लाइटिंग जिसमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप शामिल हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, जियो फेंसिंग, स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

TVS Apache RTR 310 इंजन और ट्रांसमिशन

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें वही इंजन इस्तेमाल कर सकती है जो मौजूदा अपाचे आरआर 310 में मिलता है। यह इंजन 312cc इंजन है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 34 bhp की पावर और 27 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिपर क्लच से लैस 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

TVS Apache RTR 310 ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

टीवीएस मोटर्स ने बाइक के हार्डवेयर के बारे कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन को दिया जाएगा।