Tata Motors ने भारतीय बाजार में अपने एसयूवी लाइन-अप के रेड डार्क एडिशन को पेश किया है। टाटा नेक्सन, हैरियर और सफारी के नए रेड डार्क संस्करणों को भारत में 12.35 लाख रुपये, पूर्व-शोरूम से शुरू होने की कीमतों के साथ लॉन्च किया गया है। इन विशेष संस्करण एसयूवी को काफी सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें कनेक्टेड कार टेक और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (एडीएएस) के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम शामिल है।

Tata Nexon, Harrier, Safari Red Dark edition की इतनी है कीमत

Tata Nexon Red Dark Edition
Tata Nexon Red Dark Edition

नए टाटा नेक्सन रेड डार्क एडिशन की कीमत 12.35 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टाटा हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन की कीमत 21.77 लाख रुपये और 22.61 लाख रुपये की कीमत है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Tata Nexon, Harrier, Safari Red Dark edition की बुकिंग प्रोसेस

टाटा मोटर्स के रेड एडिशन के तहत पेश की गई नेक्सन, हैरियर और सफारी को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इन तीनों एडिशन की बुकिंग के लिए 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

Tata Nexon, Harrier, Safari Red Dark edition नया क्या है ?

Tata Safari Red Dark Edition
Tata Safari Red Dark Edition

इन टाटा एसयूवी के डार्क रेड एडिशन में ओबेरॉन ब्लैक शेड को फ्लॉन्ट किया गया है। फीचर्स की बात करें तो हैरियर और सफारी को कनेक्टेड कार टेक के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का डिजिटल टीएफटी क्लस्टर, छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस, आदि भी मिलता है। इसके अलावा अब इनपर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिल रही है।

Tata Nexon, Harrier, Safari Red Dark edition कैसा है इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा मोटर्स ने इन तीनों एसयूवी के इंजन को पहले ही तरह ही रखा है लेकिन इन इंजन को RDE और E20 फ्यूल वाला बनाया गया है। हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन को 6-स्पीड एमटी/एटी के साथ 170 bhp 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। दूसरी तरफ, टाटा नेक्सन को 118 बीएचपी 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 108 बीएचपी 1.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।