Hyundai Motor की हुंडई वरना (Hyundai Verna) सेडान सेगमेंट की प्रीमियम कार है जो अपने डिजाइन और फीचर्स के चलते मार्केट में काफी लंबे वक्त से टिकी हुई है। हुंडई मोटर बहुत जल्द इस सेडान कार का नया अवतार मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।
अगर आप हुंडई वरना (Hyundai Verna) को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 9.64 लाख रुपये से लेकर 15.72 लाख रुपये तक की जरूरत पड़ेगी। मगर यहां हम उन ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं जिसमें इस सेडान का सेकंड हैंड मॉडल आपको 3 लाख से भी कम में मिल जाएगा।
Second Hand Hyundai Verna
सेकंड हैंड हुंडई वरना को कम कीमत में खरीदने का पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर मौजूद है। यहां इस सेडान का दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाला 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2 लाख रुपये रखी गई है। कार को खरीदने पर सेलर की तरफ से कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
Used Hyundai Verna
यूज्ड हुंडई वरना को खरीदने का अगला सस्ता ऑफर DROOM वेबसाइट पर मौजूद है। यहां हरियाणा नंबर वाली वरना का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस सेडान की कीमत 2.50 लाख रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर ग्राहक को आसान डाउन पेमेंट वाला फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
Hyundai Verna Second hand
हुंडई वरना सेकंड हैंड मॉडल पर अगली सस्ती डील CARTRADE वेबसाइट पर मौजूद है। यहां हुंडई वरना का 2014 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। अगर आप इस सेडान को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3 लाख रुपये चुकाने होंगे और इस सेडान के साथ फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
आवश्यक सूचना: सेकंड हैंड हुंडई वरना पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आपको इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी कार को सेकंड हैंड ऑनलाइन खरीदने से पहले उसकी असली कंडीशन, जैसे बॉडी कलर, टायर, इंजन जैसे पार्ट्स की जांच जरूर कर लें ताकि डील के बाद आपको नुकसान न उठाना पड़े।