ABB FIA Formula E World Championship हैदराबाद में आयोजित की जा रही है जिसमें उद्घाटन में पहुंचे क्रिकेट के भगवान कहे जाने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कार प्रेम भी देखने को मिला। इवेंट में मौजूद रहे सचिन तेंदुलकर को दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार की सवारी करते हुए देखा गया जिसका वीडियो देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है।
दरअसल, शुक्रवार को हैदराबाद में एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई विश्व चैंपियनशिप (ABB FIA Formula E World Championship) का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ था जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी फुल इलेक्ट्रिक कार हाइपर जीटी बतिस्ता (Battista)को पेश किया है। कंपनी के अनुसार, यह फुल इलेक्ट्रिक कार दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार है।
Sachin Tendulkar Drive Batista
महिंद्रा द्वारा फुल इलेक्ट्रिक कार हाइपर जीटी बतिस्ता (Battista) को पेश करने के बाद इसे ट्रैक पर उतारा गया जहां टेस्ट ड्राइव के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस इलेक्ट्रिक कार की सवारी करते दिखे। इस ड्राइव का वीडियो सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “क्या ईवीएस भविष्य हैं?” का परफेक्ट जवाब पिनिनफेरिना बतिस्ता के पास है। यह बहुत तेज है, हमने समय को चुनौती दी और भविष्य में लैंड किया। आनंद महिंद्रा और उनकी टीम की एक अद्भुत उपलब्धि है। भारतीय कंपनियों के पास अत्याधुनिक, विश्व स्तरीय ऑटोमोबाइल देखकर खुशी हुई।”
सचिन तेंदुलकर के द्वारा ट्वीट किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा, सचिन आपने अभी हमें बतिस्ता के लिए एक शानदार टैगलाइन दी है। एक कार जो ‘समय को मात देती है और आपको भविष्य में ले जाती है!’ वाह! जो इसे मास्टर ब्लास्टर ऑन व्हील्स बनाता है। और आज आपको हमारे साथ पाकर कितनी खुशी हुई है।
Battista super electric car किसने बनाई
फुल इलेक्ट्रिक हाइपर जीटी बतिस्ता (Battista) को महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली वाहन निर्माता कंपनी पिनिनफेरिना (Pininfarina) ने बनाया है। यह कार दुनिया में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में सबसे तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक कार है।
Battista super electric car स्पीड कितनी है
सुपर इलेक्ट्रिक कार बतिस्ता की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार 1.86 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसके अलावा 4.75 सेकंड में यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
कंपनी का दावा है कि दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार की स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग इतनी दमदार है कि इसे किसी भी सब्जेक्ट से 31 मीटर की दूरी के बीच 100 से 0 की स्पीड पर रोकी जा सकती है।
Pininfarina Battista बैटरी और मोटर
पिनिनफेरिना (Pininfarina) ने इस इलेक्ट्रिक कार में 1400 kw कंबाइन आउटपुट वाली ट्विन मोटर सिस्टम को लगाया है जो इसके चारों व्हील तक पावर सप्लाई करती है। यह मोटर 1900 बीएचपी की पावर और 2300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।