Okaya EV ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज का विस्तार करते हुए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट एफ3 (Okaya Fast F3) लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, लंबी रेंज देने वाले इस स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित बैटरी दी गई है जो पानी से धूल से सुरक्षित रहती है।
अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के का प्लान कर रहे हैं तो यहां विकल्प के तौर पर जान लीजिए ओकाया फास्ट एफ3 (Okaya Fast F3) की कीमत, राइडिंग रेंज, बैटरी पैक और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Okaya Fast F3 कीमत क्या है
ओकाया ईवी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।
Okaya Fast F3 बैटरी और मोटर
ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.53 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक को दिया गया है और यह बैटरी LFP टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो वारटप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इसके अलावा ये बैटरी पैक अत्यधिक गर्म और अत्यधिक ठंडे मौसम में भी नॉर्मल तरीके से काम करती है।
कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। के साथ लाया गया है. ओकाया ईवी इस बैटरी पैक और मोटर पर 3 साल की वारंटी दे रही है।
Okaya Fast F3 राइडिंग रेंज और मोटर
ओकाया ईवी का इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 125 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Okaya Fast F3 ब्रेकिंग और सस्पेंशन
कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में में हाइड्रॉलिक स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन को दिया गया है।
Okaya Fast F3 फीचर्स क्या हैं
ओकाया फास्ट एफ3 में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, रिवर्स मोड, पार्किंग मोड जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतार रही है। जिसमें पहला कलर मैटेलिक ब्लैक, दूसरा मैटेलिक सायन, तीसरा मैट ग्रीन, चौथा मैटेलिक ग्रे, पांचवा मैटेलिक सिल्वर और छठा कलर मैटेलिक व्हाइट है।