Electric Scooters सेगमेंट में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट एफ2एफ (Okaya Fast F2F) की एंट्री हुई है जिसे ओकाया ईवी (Okaya EV) ने लॉन्च किया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश भर में अपने 550 शोरूम के जरिए बेचेगी।

अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए ओकाया फास्ट एफ2एफ (Okaya Fast F2F) की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड सहित हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Okaya Faast F2F Price

ओकाया फास्ट ईवी एफ2एफ को कंपनी ने 83,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

Okaya Faast F2F Battery and Motor

ओकाया ईवी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 36 Ah क्षमता वाला 2.2 KWh लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 800 W पावर वाली हब माउंटेड मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी इस बैटरी पैक पर कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है।

Okaya Faast F2F Range and Top Speed

ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 80 किलोमीटर है। इस रेंज के साथ कंपनी 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा कर रही है।

Okaya Faast F2F Braking and Suspension

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर साइड में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर को लगाया है।

Okaya Faast F2F Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल बैटरी इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, पुश बटन स्टार्ट, फ्रंट में यूटिलिटी स्टोरेज जैसे फीचर्स को दिया है।