Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी तीन नई कारों को पेश किया था जिसमें एक है मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) जो एक कूपे स्टाइल वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। मारुति ने ऑटो एक्सपो में पेश करने के साथ ही इस एसयूवी के लिए बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी थी।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)को कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। मगर अब कंपनी इस एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति फ्रोंक्स को हर दिन 250 से ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं
अगर आप भी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो लॉन्च से पहले यहां जान लीजिए इस एसयूवी की बुकिंग प्रोसेस, इंजन और फीचर्स की हर छोटी बड़ी डिटेल।
यह भी पढ़ें
Maruti Suzuki Fronx 10 Point Highlights
- Maruti Suzuki Fronx Launch Date: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कंपनी मार्च 2023 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि मारुति सुजकी ने इस एसयूवी की लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है।
- Maruti Suzuki Fronx Price: मारुति सुजुकी ने अभी फ्रोंक्स एसयूवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है मगर रिपोर्ट के मुताबिक, इस एसयूवी को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
- Maruti Suzuki Fronx Variants:मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कंपनी पांच ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारेगी। इसमें पहला ट्रिम सिग्मा (Sigma)(बेस मॉडल), दूसरा डेल्टा (Delta), तीसरा डेल्टा प्लस (Delta+) चौथा जेटा (Zeta) और पांचवा अल्फा (Alpha)(टॉप मॉडल) है।
- Maruti Suzuki Fronx बुकिंग प्रोसेस: जो ग्राहक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी मारुति नेक्सा डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं। मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है जो पूरी तरह रिफंडेबल है।
- Maruti Suzuki Fronx Engine and Transmission:मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी दो इंजन का विकल्प देगी। पहला इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन है जो 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन है जिसके जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा।
- Maruti Suzuki Fronx CNG: मारुति फ्रोंक्स के कंपनी फिटेड सीएनजी किट वर्जन को कंपनी 1.2 लीटर डुअल जेट इंजन वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। यह इंजन सीएजी मोड में 77.49 एचपी की पावर और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- Maruti Suzuki Fronx Features: फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है।
- Maruti Suzuki Fronx Safety Features: सेफ्टी फीचर्स के मामले में मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी को दमदार बनाया है जिसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, आईएसओ फिक्स एंकर्स और ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।
- Maruti Suzuki Fronx: एक कूपे स्टाइल वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कंपनी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के अलावा कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश करेगी।
- Maruti Suzuki Fronx Rivals: लॉन्च होने के बाद मारुति फ्रोंक्स का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), रेनो काइगर (Renault Kiger) और टाटा पंच (Tata Punch) के साथ होगा।