Maruti Suzuki की सबसे कम कीमत वाली 7 सीटर कार मारुति ईको (Maruti Eeco) के नाम एक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन के रूप में दर्ज हो चुका है। मारुति सुजुकी ईको को कंपनी ने पहली बार 2010 में लॉन्च किया था। 2010 से 2023 के दौरान कंपनी ने इस वैन की 10 लाख यूनिट की बिक्री कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ईको की पहली 5 लाख यूनिट की बिक्री होने में 8 साल लगे, जबकि इसकी अगली 5 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन हासिल करने में इसे 5 साल से भी कम वक्त लगा है।

मारुति ईको वर्तमान में 13 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, 94% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ वैन सेगमेंट में ईको का दबदबा है जिसके 10 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

अगर आपका भी परिवार बड़ा है जिसके लिए खरीदना चाहते हैं कम बजट में एक 7 सीटर कार या शुरू करना चाहते हैं डिलीवरी या टूर एंड ट्रैवल का व्यापार तो यहां जान लीजिए मारुति सुजुकी ईको की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल।

Maruti Eeco कीमत कितनी है

मारुति ईको की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत टॉप मॉडल में जाने पर 6.51 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Eeco कितने वेरिएंट हैं

मारुति सुजुकी ईको के चार ट्रिम्स मार्केट में मौजूद है जिसमें पहला 5 सीटर स्टैंडर्ड (ओ), दूसरा 5 सीटर एसी (ओ), तीसरा फाइव सीटर एसी सीएनजी (ओ) और चौथा 7 सीटर स्टैंडर्ड (ओ) है।

Maruti Eeco इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति ईको में मिलने वाला इंजन 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 81 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा है।

Maruti Eeco माइलेज कितनी है

मारुति सुजुकी दावा करती है कि पेट्रोल पर ईको की माइलेज 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर है और सीएनजी पर ये माइलेज बढ़कर 26.78 किलोमीटर प्रति किलो हो जाती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Eeco फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

मारुति ईको में कंपनी ने डिजिटलाइज्ड स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायलर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, मैनुअल एसी, 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Maruti Alto K10 CNG कंप्लीट फाइनेंस प्लानMaruti Suzuki Alto 800 CNG Finance Plan
Maruti Ertiga base model finance plan Maruti Swift VXI CNG finance plan
जनवरी में Maruti Suzuki बन गई बेस्ट कार सेलिंग कंपनीMaruti Swift Base Model finance plan
Car finance plan