Electric vehicle segment में कार निर्माता कंपनियों ने भारत में इलेक्ट्रिक कारों का भविष्य देखते हुए अपनी मौजूदा कारों के साथ साथ नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार वाली कंपनी है लेकिन हुंडई मोटर्स भी इस सेगमेंट में तेजी से बढ़त बना रही है। हुंडई मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने वाली है।

हुंडई मोटर्स (Hyundai motors) अपनी जिस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने वाली है वो कंपनी की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) है जिसके ईवी प्रोटोटाइप को हाल ही में टेस्टिंग ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) का प्रोडक्शन 2024 से शुरू करेगी और 2025 में हुंडई क्रेटा ईवी का ग्लोबल लॉन्च करेगी।

Hyundai Creta EV लीक हुई फोटो

SU2i EV कोडनेम वाली Creta EV का निर्माण चेन्नई के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जाएगा। एक नज़र में, किसी को सूक्ष्म परिवर्तनों पर ध्यान नहीं दिया जा सकता है, लेकिन फ्लोर पैनल पर करीब से नज़र डालें, यह बैटरी पैक रखने के लिए थोड़ा बढ़ा हुआ है।

डिजाइन की बात करें तो क्रेटा ईवी प्रोटोटाइप के एक्सटीरियर कमोबेश इसके मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही है। हालांकि हुंडई इलेक्ट्रिक एसयूवी को फ्रंट, रियर बम्पर और टेलगेट में अलग-अलग रंग के बॉडी पैनल के साथ स्पॉट किया गया है। क्रेटा ईवी पूरी तरह से भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसे हुंडई मोटर्स पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट करेगी।

Hyundai Creta EV की रेंज होगी 400 किमी से ज्यादा

हुंडई मोटर्स ने क्रेटा ईवी के बैटरी पैक और मोटर की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी में लगने वाला बैटरी पैक कंपनी की मौजूदा एसयूवी हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) के समान ही होगा जिसमें कुछ अपडेट किए जाएंगे।

Upcoming Hyundai Creta EV में 39.2kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके साथ दी गई मोटर 134 bhp की पावर और 395 Nm का पीक टार्क जनरेट कर सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Creta EV के साथ चार्जिंग के दो विकल्प दिए जाएंगे जिसमें पहला चार्जर एसी चार्जर होगा जिससे यह बैटरी पैक 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा और दूसरा विकल्प 50 kW वाला डीसी फास्ट चार्जर है जो महज 60 मिनट में इस बैटरी पैक को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। एआरएआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोना ईवी 452 किमी की रेंज प्रदान करती है, इसलिए क्रेटा ईवी 400 किमी से अधिक की रेंज दे सकती है।

यह भी पढ़ें

Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG: आसान फाइनेंस प्लानHyundai i20 1 लाख में मिल सकती है फाइनेंस प्लान के साथHyundai Grand i10 Nios Sportz CNG finance plan
Hyundai Kona Electric SUV, जानें कीमत के साथ कंप्लीट डिटेलHyundai i20 Magna Base Model फाइनेंस प्लानHyundai Grand i10 Nios facelift finance plan
Hyundai Finance Plan