Electric Vehicle Segment में सबसे लंबी रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर की है जिसमें एक नया नाम होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का जुड़ने जा रहा है जिसका इलेक्ट्रिक अवतार होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) लॉन्च करने की तैयारी कंपनी ने शुरू कर दी है।

होंडा ने अपने एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने की तारीख जारी नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) को 2024 की पहली तिमाही के आखिरी महीने यानी मार्च 2024 में लॉन्च कर सकती है।

होंडा के प्रेसिडेंट, एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लॉन्च की पुष्टि करते हुए कहा कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्च 2024 तक सड़कों पर उतारा जाएगा। इस स्कूटर को लेटेस्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसमें फिक्स बैटरी और स्वाइपेबल बैटरी का विकल्प मिलेगा। इस स्कूटर की रेंज के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है लेकिन इस स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा की मिलेगी।

अगर आप भी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित फीचर्स, रेंज और कीमत की कंप्लीट डिटेल।

Honda Activa Electric डिजाइन कैसा होगा

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही रहने वाला है लेकिन इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए जाएंगे जो फ्रंट एप्रन और रियर में टेल लाइट के डिजाइन में किया जाने वाला बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही स्कूटर में ऑल एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल करते हुए एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप के साथ एलईडी डीआरएल को भी दिया जा सकता है।

Honda Activa Electric फीचर्स क्या हो सकते हैं

होंडा एक्टिवा में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो मौजूदा मॉडल में मिलने वाले एनालॉग कंसोल के बजाय इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, जैसे फीचर्स को दिया सकता है।

Honda Activa Electric रेंज और बैटरी क्या हो सकती

कंपनी ने होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के बैटरी पैक और रेंज को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाएगा जिसे फुल चार्ज करने के बाद 120 से 150 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलने की उम्मीद है।

Budget 2023 Live