Business Idea: देश में इस समय गर्मी का सीजन चल रहा है। कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है, जिस वजह से ठंडे प्रोडक्ट की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल है। अगर आप गर्मी से सीजन में कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो फिर आपके पास काफी बढ़िया मौका है। जूस कॉर्नर से लेकर फ्लेवर्ड लस्सी शॉप जैसे कई ऐसे बिजनेस हैं, जिसे आप गर्मी के सीजन में शुरू कर सकते हैं। इन बिजनेस की खास बात हैं, कि आप इन्हें कम निवेश में शुरू कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में…

जूस कॉर्नर

गर्मी शुरू होते ही देश में जूस की मांग कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में आप आम, गन्ने, अनार जैसे फलों के जूस का छोटा स्टॉल खोल सकते हैं। इस बिजनेस को कम बजट में भी शुरू किया जा सकता है। इससे आपको लगभग 40-50 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। अगर आपका रोजाना 6,000 रुपये का भी जूस बिकता है, तो आपकी 3000-3300 रुपये की आराम से कमाई हो सकती है।

Upcoming IPOs: अगले सप्ताह खुलेंगे ये 3 नए आईपीओ

आइसक्रीम का बिजनेस

गर्मी का सीजन शुरू होते ही सबसे पहले सभी को आइसक्रीम की याद आती है। गर्मियों में आइसक्रीम काफी ज्यादा बिकती भी है। आप चाहें तो खुद की आइसक्रीम बनाने की यूनिट लगाएं या किसी ब्रांड (जैसे अमूल) की फ्रेंचाइज़ी ले सकते हैं। आप करीब 4 से 5 लाख के निवेश से ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इससे आप हर महीने लगभग 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

बर्फ का बिजनेस

बर्फ की डिमांड गर्मी के सीजन में काफी ज्यादा बढ़ जाती है। कोल्ड ड्रिंक, जूस के लिए शादी हो या पार्टी हर जगह बर्फ की जरूरत होती है। आप बर्फ की सिल्लियों या पैक्ड आइस क्यूब बनाकर इसे मार्केट में बेच कर सकते हैं। आप लगभग 1 लाख रुपये की लागत से इस बिजनेस को शुरू कर महीने में करीब 40-50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

इन म्यूचुअल फंड प्लान्स ने 10 साल में इतना बढ़ा दिया निवेशकों का पैसा

फ्लेवर्ड लस्सी शॉप

लस्सी गर्मियों में काफी पसंद की जाती है। आज के समय में फ्लेवर्ड लस्सी जैसे आम, गुलाब, केसर की भी काफी डिमांड है। अगर आप स्वादिष्ट और क्वालिटी वाली लस्सी बनाते हैं तो फिर ग्राहकों की भीड़ लग सकती है। आप केवल कुछ ही हजार रुपये का निवेश करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। । इस बिजनेस से आपको बढ़िया कमाई हो सकती है।

वाटर प्लांट

आप मिनरल वाटर या आरओ वाटर प्लांट लगाकर बोतल या कैंपर में भी पानी सप्लाई दे सकते हैं। शादियों के सीजन में इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है।