Business Idea Diwali 2025: देश में त्योहारी सीजन चल रहा है। दिवाली आने में कुछ ही दिन बाकी है। दिवाली पर लोग अपने घरों और ऑफिस को रोशनी और सजावट से सजाते हैं। यही वजह है कि लोग दिवाली के समय सजावटी सामान का बिजनेस तेजी से बढ़ता है। अगर आप भी इस मौके पर छोटा बिजनेस करना चाहते हैं, यहां हम आपको उसी की जानकारी दे रहे हैं…

सजावटी सामान चुने

आप सबसे पहले, यह तय करें कि आप किस तरह का सजावटी सामान बेचना चाहते हैं। मार्केट में मिट्टी के दीये, इलेक्ट्रिक लाइट्स, कैंडल्स, वॉल हैंगिंग, रंगोली पाउडर, पॉटली लाइट्स,थ्री-डी डेकोरेशन आइटम्स, और फैब्रिक डेकोरेशन काफी पॉपुलर हैं। शुरुआत में छोटे पैमाने पर इन आइटम्स को खरीदना बेहतर होता है ताकि स्टॉक मैनेज करना काफी आसान रहे।

दशहरा-दिवाली तक बन सकते हैं मालामाल! कम लागत में शुरू करें ये फेस्टिव बिजनेस

सप्लायर और स्टॉक का इंतजाम

आप चुने हुए प्रोडक्ट को लोकल मार्केट या थोक विक्रेता से सामान खरीद सकते हैं। अगर आपके पास बजट कम है तो फिर आप
होममेड आइटम्स बनाकर भी बेच सकते हैं। हर साल होममेड डेकोरेशन का क्रेज बढ़ता है और इसकी लागत भी कम रहती है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बेच सकते हैं प्रोडक्ट

अपने प्रोडक्ट को आप लोकल मार्केट, मॉल, पॉप-अप स्टॉल लगाकर बेच सकते हैं। इसके अलावा आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, और व्हाट्सएप के जरिए बेच सकते हैं।

दिवाली से पहले 10000 रुपये में शुरू करें मोमबत्ती का बिजनेस, घर बैठे होगी बंपर कमाई!

प्रमोशन जरूरी

आप अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन जरूर करें। आप दिवाली ऑफर और डिस्काउंट दे सकते हैं। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के नेटवर्क का इस्तेमाल करें। आखिरी में क्वालिटी पर ध्यान दें। खुश ग्राहक आपके लिए रेफरल लेकर आएंगे। डिलीवरी टाइम, पैकेजिंग और प्रोडक्ट क्वालिटी का ध्यान रखें।

छोटे निवेश से शुरू होकर सही योजना और मेहनत से आप दिवाली के सीजन में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आप क्रिएटिव और ट्रेंडिंग आइटम्स पेश करें तो आपका बिजनेस तेजी से बढ़ सकता है।