देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट 2025-26 पेश करेंगी। इस बजट से पहले बिजनेसमैन और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा बयान दिया है। वाड्रा ने कहा कि मोदी सरकार के इस बजट से हमें बहुत उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और सरकार को लोगों की बात सुननी चाहिए।

हमें सरकार से बहुत कम उम्मीदें- रॉबर्ट वाड्रा

बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ”हमें सरकार से बहुत कम उम्मीदें हैं। मैं चाहूंगा कि निर्मला सीतारमण लोगों के बीच रहें, लोगों की बात सुनें और लंबे समय से सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है। बेरोज़गारी से भी लोग परेशानी में हैं।”

महाकुंभ को लेकर भी रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ चल रहा है लेकिन ट्रेनों, उड़ानों के किराए भी बढ़ गए हैं। केंद्रीय बजट लोगों के हित में होना चाहिए। मुझे लगता है कि यह भाजपा या कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के बारे में नहीं है, सभी को एकजुट होना चाहिए। बजट देश और जनता के हित में होना चाहिए।”

संसद में पेश होने तक सीक्रेट क्यों रखा जाता है बजट, कितनी बार हो चुका है लीक? इतनी सजा का भी है प्रावधान

पंजाब ने की बड़ी मांग

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “मैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं क्योंकि वह आज बजट पेश करने जा रही हैं। हमने केंद्र सरकार और वित्त मंत्री को एक ज्ञापन दिया है जिसमें हमने मांग की है कि एक विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए। पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है और हमें (फसलों में) विविधता लाने की जरूरत है। हमने एमएसपी की कानूनी गारंटी की भी मांग की है।”

अखिलेश यादव का बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के मुखिया और पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ”इस वक्त बजट से भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात है महाकुंभ में लोग अभी भी अपने रिश्तेदारों को ढूंढ रहे हैं। सीएम कई बार वहां जा चुके हैं, गृह मंत्री वहां गए हैं, उपराष्ट्रपति आज जा रहे हैं और प्रधान मंत्री भी वहां जाएंगे। एक महाकुंभ में जहां कई लोग मारे गए और सरकार मृतकों और लापता लोगों की संख्या प्रदान करने में विफल रही है। सरकार को जागना होगा।”