वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसका सीधा असर देश की आम जनता पर पड़ेगा। लंबे समय से मांग की जा रही थी कि इनकम टैक्स में छूट की सीमा को बढ़ाया जाए।

जानें अब किस हिसाब से लगेगा टैक्स

12 से 16 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा। जबकि 16 से 20 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। इसके अलावा 24 से 30 लाख तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। यानी सरकार नया 25 फीसदी का एक स्लैब लेकर आएगी। नया टैक्स लगाने के बाद 18 लाख तक की कमाई पर सालाना 70,000 रुपये की बचत होगी। जबकि 12 लाख तक की सालाना कमाई पर 80 हजार रुपये की बचत होगी। वहीं 25 लाख रुपये की कमाई पर 1,10,000 रुपये की बचत होगी।

कुछ इस प्रकार होगा स्लैब

  • 0-4 लाख रुपये – 0
  • 4-8 लाख रुपये – 5%
  • 8-12 लाख रुपये -10%
  • 12-16 लाख रुपये – 15%
  • 16-20 लाख रुपये – 20%
  • 20-24 लाख रुपये: 25%
  • 24 लाख रुपये से ऊपर- 30%

गरीब, युवा, किसान और नारी पर फोकस, वित्त मंत्री के बजट भाषण की एक-एक बात यहां पढ़ें

निर्मला सीतारमण ने किराए पर टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी है। वहीं शिक्षा के लिए भेजे गए पैसे पर टीडीएस हटा लिया गया है। टैक्स रिटर्न दाखिल करने की सीमा बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है।

पहले नए टैक्स स्लैब कुछ इस प्रकार थे

  • 0-3 लाख रुपये: 0% टैक्स
  • 3-7 लाख रुपये: 5%
  • 7-10 लाख रुपये: 10%
  • 10-12 लाख रुपये: 15%
  • 12-15 लाख रुपये: 20%
  • 15 लाख रुपये और उससे अधिक: 30%

जानें क्या हुआ सस्ता

इस बजट से मोबाइल फोन, टीवी, मोबाइल की बैटरी की कीमतों में कमी आएगी। वहीं एलसीडी और एलईडी टीवी भी सस्ती होगी। इलेक्ट्रिक कार के दामों में भी कमी आएगी। जबकि कैंसर की कुछ दवाइयां पर भी टैक्स से छूट मिलेगी, जिससे उसकी कीमतें कम होंगी। इसके अलावा बजट में भारत में निर्मित कपड़ों पर भी टैक्स में छूट दी गई है। इससे घरेलू कपड़े इंडस्ट्री को फायदा होगा और कपड़ों की कीमतों में कमी आएगी। वहीं अभी तक किसी भी चीज के महंगे होने की खबर नहीं आई है, क्योंकि सरकार ने शुल्क वृद्धि का ऐलान नहीं किया है।