Budget 2025 Date and Time: यूनियन बजट 2025 मोदी 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट होगा। इससे पहले 23 जुलाई 2024 को केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने वाले NDA गठबंधन ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) रिकॉर्ड लगातार आठवीं बार बजट पेश करेंगी। देश में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड अभी मोरारजी देसाई के नाम है। उनके नाम कुल 10 बजट हैं जिनमें से 6 बजट लगातार पेश किए गए थे।

Budget 2025 Expectations LIVE Updates: Check Here

बजट 2025 की तारीख और समय

निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में यूनियन बजट 2025 (Union Budget 2025) पेश करेंगी। केंद्र सरकार की तरफ से इस जानकारी की पुष्टि कर दी गई है।

बजट 2025 की उम्मीदें

बजट से पहले इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई है कि अगर सरकार NPS में टैक्स डिडक्शन की लिमिट बढ़ा देती है, तो विड्राल के नियम आसान हो जाएंगे। इससे नेशनल पेंशन स्कीम में लोगों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।

बजट में निर्मला सीतारमण इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बजट में ग्रीन बॉन्ड जारी करने का ऐलान कर सकती है।

Budget 2025: बजट में रेल यात्रियों के लिए हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं, जानें क्या सस्ता होगा किराया

बजट 2025 में इनकम टैक्स में राहत की आस मिडिल क्लास लगाए बैठा है। मिडिल क्लास की मांग है कि करीब 10 लाख रुपये तक टैक्स न लगाया जाए। अब सब की नजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर है।

बजट 2025 का मुख्य फोकस क्या है?

बजट 2025 में एक बार फिर सरकार का फोकस एग्रीकल्चर सेक्टर पर रह सकता है। भारत एक कृषि प्रधान देश है, इस बात करो ध्यान में रहते हुए सरकार पशुपालन, बागवानी और फिशरीज जैसे एग्री-अलाइड सेक्टर्स के लिए बड़े ऐलान कर सकती है।

इसके अलावा औद्योगिक क्लस्टर्स से एक्सपोर्ट और नौकरियां बढ़ाने पर सरकार का फोकस रह सकता है। मैन्युफैक्चरिंग के लिए सरकार बड़े ऐलान कर सकती है और सप्लाई चेन को बेहतर करने के लिए इनपुट मटेरियल पर इम्पोर्ट टैरिफ कम करने जैसे कदम उठा सकती है।

इसके अलावा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क, रेल सेफ्टी पर भी सरकार का मुख्य फोकस रहने की उम्मीद है।

केंद्रीय बजट 2025 को लाइव कहां देखें?

बजट 2025 को आप मोबाइल, टीवी और लैपटॉप पर लाइव देख सकेंगे। Budget 2025 को संसद, दूरदर्शन और संसद टीवी के आधिकारिक चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा सरकार के विभिन्न ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और X (Twitter)अकाउंट पर भी बजट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

अगर आप बजट पेश होने के बाद बजट डॉक्युमेंट्स को देखना चाहते हैं तो केंद्र सरकार के आधिकारिक वेब पोर्टल indiabudget.gov.in पर डॉक्युमेंट एक्सेस कर पाएंगे।

इसके अलावा सभी यूनियन बजट दस्तावेज जिसमें ऐनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट (मुख्य बजट दस्तावेज), Demand For Grants (DG), फाइनेंस बिल को यूनियन बजट मोबाइल ऐप (Union Budget Mobile App) पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

खुला रहेगा स्टॉक मार्केट

गौर करने वाली बात है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) छुट्टी के बावजूद खुले रहेंगे। इसका मतलब है कि दोनों सूचकांकों में कारोबार होगा। ट्रेडिंग सामान्य दिनों की तरह ही यानी 9 बजकर 15 मिनट से शुरु होगा और 3 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगा।