Budget 2025 Date and Time in India: यूनियन बजट 2025 की तारीख नजदीक आ रही है। मोदी सरकार 3.0 का यह दूसरा पूर्ण बजट होगा। बता दें कि पिछले 8 सालों से Union Budget को 1 फरवरी के दिन पेश किया जा रहा है। इससे पहले भी फरवरी के आखिर दिन पेश किया जाता था। आपको बताते हैं कि क्या बजट 2025 के दिन शेयर बाजार खुलेगा? मोदी सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद आ रहे इस दूसरे बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। चलिए आपको बताते हैं कि बजट कब है और वित्त मंत्री इसे किस समय संसद पटल पर रखेंगी।

बजट 2025 समय व तारीख: Budget 2025 Date and Time

इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आम बजट 2025 को 1 फरवरी (शनिवार) को संसद में पेश करेंगी। बात करें समय की तो हर बार की तरह सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में बजट भाषण शुरु करेंगी। इस बजट भाषण को लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

आठवें वेतन आयोग में देरी! 1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों ने जताई नाराजगी, नए साल पर देशभर में विरोध-प्रदर्शन

वित्त मंत्री और उनकी टीम ने यूनियन बजट 2025 पर काम करना शुरु कर दिया है। टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि बजट प्रस्ताव में इस बार उनके लिए कुछ बड़ा ऐलान किया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा।

यूनियन बजट 2025 को पिछले बजट की तरह ही वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) के यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा संसद टीवी, संसद टीवी के यूट्यूब चैनल और दूरदर्शन टीवी, दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी बजट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Union Budget 2025 Live Streaming, Live Telecast

बता दें कि निर्मला सीतारमण के नाम पर सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड भी है। साल 2020 में उन्होंने लगातार 2 घंटे और 40 मिनट तक बजट पेश किया था। साल 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पीच के लिए ट्रेडिशनल बजट ब्रीफकेस की जगब ‘बही-खाता’ की जिस पर राष्ट्रीय प्रतीक बना होता है। और दूसरे दस्तावेज एक टैबलेट में रहते हैं।

शनिवार को बजट के दिन खुले रहेंगे शेयर बाजार

वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट अगले साल की एक फरवरी को संसद में पेश किए जाते समय शनिवार होने के बावजूद दोनों प्रमुख शेयर बाजार कारोबार के लिए खुले रहेंगे। बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों ने सोमवार (23 दिसंबर 2024) को यह जानकारी दी।

शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक, 498 अंक चढ़कर बंद हुआ Sensex, निफ्टी भी उछला

दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा कि शेयर बाजार 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश होने की वजह से एक फरवरी, 2025, शनिवार को कारोबार के लिए खुले रहेंगे। दोनों शेयर बाजारों में सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सामान्य कामकाजी दिनों की तरह कारोबार होगा। हालांकि, शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। लेकिन विशेष परिस्थितियों में इन्हें खोला जाता है।

2020 और 2015 में भी छुट्टी के दिन खुला रहा था शेयर बाजार

इसके पहले एक फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 को भी बाजार शनिवार होने के बावजूद बजट के दिन कारोबार के लिए खुले हुए थे। वर्ष 2001 में बजट पेश करने का समय शाम पांच बजे से बदलकर सुबह 11 बजे कर दिए जाने के बाद से ही शेयर बाजार हमेशा सामान्य समय के दौरान खुले रहे हैं।