Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल अंतिम बजट है। हालांकि, बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे, शिक्षा और सोलर ऊर्जा पर खासा जोर दिया। सीतारमण के बजट भाषण के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘दुनिया में भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उसी के अनुसार, वित्त मंत्री का यह बजट हिंदुस्तान के आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करने वाला है। एक्सपोर्ट को बढ़ाने वाला और उद्योग-व्यवसाय की तरक्की करने वाला है और रोजगार पैदा करने वाला है।’

गडकरी ने कहा कि मुझे इस बात पर भरोसा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर को सबसे ज्यादा महत्व मिला है। हमारे मंत्रालय का भी बजट काफी बढ़ा है। सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से आने वाले वक्त में हमारे देश, रेलवे, हवाई जहाज, एयरपोर्ट, पोर्ट और पावर यह सभी इंफ्रास्ट्रक्चर के सबसे अच्छे क्षेत्र माने जाते हैं।’

केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि अब यह क्षेत्र और अच्छे स्टैंडर्ड के बनेंगे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुझे पूरा भरोसा है।गडकरी ने कहा कि यह बजट देश के विकास को गति देना वाला, रोजगार को बढ़ाने वाला, गांव-गरीब, मजदूर और किसान के कल्याण की सोच रखने वाला यह बजट पीएम मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “इस बजट में ‘विकसित भारत’ के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों- किसान, युवा, गरीब और महिलाएं शामिल थे। पीएम आवास योजना के तहत दो करोड़ और मकान स्वीकृत करना, ‘लखपति दीदी’ स्वयं सहायता समूहों के लिए तीन करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ बुनियादी ढांचे के विकास जैसी व्यय योजनाएं भी हैं।”

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देती हूं कि आज के बजट में सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण को शामिल किया गया…आशा बहनों, आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर्स को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने की बात भी इस बजट में की गई है।