Budget 2024 FM Nirmala Sitharaman Speech Highlights in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उनका कहना है कि पहले की तरह ही नए टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट जारी रहेगी। वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में जानकारी दी कि 2 करोड़ लोगों को पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत फ्री आवास मिलेगा। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि 40000 आम रेल की बोगियों को वंदे भारत के स्टैंडर्ड पर अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने बजट भाषण (Budget 2024)में कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य युवा, अन्नदाता, गरीब और नारी सशक्तिकरण है। पढ़ें बजट की हर बड़ी अपडेट…
Interim Budget 2024 LIVE: Watch Here |
Budget 2024 Key Points and Highlights LIVE: Watch Here
Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से जुड़ी हर अपडेट लाइव
वित्त मंत्री ने कहा, भारत दुनिया में सबसे बड़ा दूध उत्पादक है, लेकिन दूध की उत्पादकता कम है। उन्होंने कहा कि भारत का दूध उत्पादन 2022-23 में 4 प्रतिशत बढ़कर 230.58 मिलियन टन हो गया। पढ़ें पूरी खबर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश कर दिया है। इस बजट पर पीएम नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया आ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट 2024 को शानदार बताते हुए कहा कि यह युवा भारत की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। पढ़ें पूरी खबर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है। बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब को लेकर भी बड़ी बात कही। पढ़ें पूरी खबर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को 2024-25 के लिए 26,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले बजट की तुलना में 2.52 प्रतिशत अधिक है। 2023-24 के संशोधित बजट अनुमान के अनुसार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को 25,448.68 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ (आंगनवाड़ी सेवाएं, पोषण अभियान, किशोरियों के लिए योजना सामूहिक रूप से शामिल) में 21,200 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा आवंटन किया गया। इसके बाद मिशन शक्ति (महिलाओं के लिए सुरक्षा और सशक्तीकरण मिशन) के लिए 3145.97 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मिशन शक्ति (संबल) का उद्देश्य पहुंच में सुधार करना और महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनके अधिकारों और उन अधिकारों को सुरक्षित करने की दिशा में सभी प्रयासों और विभिन्न सरकारी पहलों को एकीकृत करना है। मिशन वात्सल्य (बाल संरक्षण सेवाएं और बाल कल्याण सेवाएं) के लिए 1,472 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के व्यापक विकास के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने के उद्देश्य से मिशन वात्सल्य योजना लागू की जा रही है। पढ़ें डिटेल
बजट 2024 के बड़े ऐलान, 2 करोड़ लोगों को मिलेंगे फ्री आवास। जानें क्या है मोदी सरकार का प्लान, यहां पढ़ें
Budget 2024: एक करोड़ घरों की छत पर लगेंगे सोलर सिस्टम, मिल सकेगी 300 यूनिट फ्री बिजली। पढ़ें पूरी खबर
बजट 2024 (Budget 2024) में वित्त मंत्री ने कई बड़ी घोषणाओं की जानकारी दी। लेकिन सबसे ज्यादा फोकस रहा चार ‘जातियों’ पर, दिन पर मोदी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने भाषणों में GYAN का जिक्र करते हैं। पीएम मोदी कहते हैं कि देश में चार ‘जातियां’ काफी महत्वपूर्ण हैं और यह G- गरीब, Y- युवा, A- अन्नदाता और N- नारी हैं। पढ़ें वित्त मंत्री ने क्या-कुछ कहा...
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है। पीएम किसान संपदा योजना से 38 लाख किसानों को लाभ हुआ। रोजगार के 10 लाख अवसरों का सृजन हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
वित्तमंत्री ने संसदीय चुनाव से पहले लगातार छठा बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण ने पिछले तीन सालों की तरह अंतरिम बजट 2024-25 को कागज रहित प्रारूप में पेश किया। इस बजट में सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर और एयरपोर्ट से जुड़ी कई घोषणाएं कीं। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल अंतिम बजट है। हालांकि, बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे, शिक्षा और सोलर ऊर्जा पर खासा जोर दिया। सीतारमण के बजट भाषण के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर....
Budget 2024: शेयर बाजार को रास नहीं आया मोदी सरकार का अंतरिम बजट, Nifty-Sensex में गिरावट। यहां पढ़ें पूरी खबर
अंतरिम बजट से किसी को हुई घोर निराशा तो कोई उत्साह से भर गया, पढ़ें पूरी खबर
संसद में गुरुवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 को पेश करते हुए विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित धन का पूरा विवरण रखा। इस दौरान वित्तमंत्री ने बताया कि मोदी सरकार आम जनता चाहे वह गरीब हों, किसान हों, व्यवसायी हों, नौकरी पेशा वाले हों या महिलाएं हों सभी के विकास को लेकर योजनाएं बनाती है। गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के विकास पर सरकार का खास तौर पर फोकस रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
2047 में कैसा होगा विकसित भारत? बन गया है पूरा प्लान। देखें क्या है Development Mantra
जब मोदी सरकार ने बदल डाली बजट की 92 साल पुरानी परंपरा। जानिए क्या किया ऐसा, करें क्लिक
खुद इतनी संपत्ति की मालकिन हैं देश का बजट बनाने वालीं निर्मला सीतारमण । यहां क्लिक कर जानें डिटेल
आइए हम आपको बताते हैं बजट की वो मुख्य पांच बातें जो 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। पढ़ें पूरी खबर...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी कि देश ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों का लक्ष्य हासिल करने के करीब है और अगले पांच साल में दो करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत ग्रामीण आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी कि देश ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों का लक्ष्य हासिल करने के करीब है और अगले पांच साल में दो करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत ग्रामीण आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
रेलवे यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा
2 करोड़ और नए आवास बनाने का लक्ष्य
युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब
वित्तीय घाटे को नियंत्रित रखा गया
विकसित भारत को समर्पित है यह बजट
2 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य
ये बजट मजबूत भविष्य की गारंटी
शानदार बजट के लिए पीएम ने दी वित्त मंत्री को बधाई
ये बजट चार स्तंभों को मजबूत करेगा- युवा, महिला, किसान, गरीब
ये बजट सबका विकास करने वाला है। बजट में विश्वास का समावेश है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपना अंतरिम बजट भाषण खत्म कर लिया है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानि, पिछले साल के बजट में इनकम टैक्स के संबंध में जो घोषणाएं की गई थीं, वहीयथावत लागू रहेंगी।
पिछले साल की गई घोषणा क्या थी और उसके मुताबिक इनकम टैक्स स्लैब क्या था, वह इस वीडियो में देख सकते हैं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को देश में दूध और दुग्ध (डेयरी) उत्पादन बढ़ाने की योजना की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा दूध उत्पादक है, लेकिन उत्पादकता कम है। भारत का दूध उत्पादन 2022-23 में चार प्रतिशत बढ़कर 23.05 करोड़ टन हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि तिलहन उत्पादन के लिए आत्मनिर्भरता के लिए एक रणनीति विकसित की जाएगी। मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मूल्यवर्धन और किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास तेज किए जाएंगे।
टैक्स छूट में कोई बदलाव नहीं। डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में पुरानी टैक्स दरें बरकार
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं
रिफंड प्रक्रिया में लगने वाला समय 93 दिन से कम होकर 10 दिन रह गया। इससे रिफंड जारी करने में तेजी आई
आयकर दाखिल करने वालों की संख्या 2.4 गुना बढ़ी
26.02 लाख करोड़ का टैक्स कलेक्शन एक साल में
जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपये हुआ
10 साल में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 3 गुना बढ़ा
3 प्रमुख आर्थिक रेल कॉरिडेर बनाए जाएंगे
जनसंख्या पर कमेटी का गठन होगा
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा
लक्षद्वीप के विकास पर जोर देंगे
आम ट्रेनों की 40000 बोगियां वंदे भारत में अपग्रेड होंगी
अगले 10 सालों में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी होगी
उड़ान स्कीम में 517 नए हवाई मार्ग तय किए गए
मत्स्य योजना से 55 लाख लोगों को रोजगार।
एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं
आंगनबाड़ी केंद्रो को सशक्त किया जाएगा
5 नए इंटिग्रेटेड एक्वा पार्क की स्थापना होगी
नैनो यूरिया का दायरा बढ़ाएंगे
1361 मंडियो को eNAM से जोड़ा जाएगा
निर्मला सीतारमण मोदी 2.0 कार्यकाल का छठा बजट पेश किया। बजट भाषण में FM ने कहा कि सरकार खासतौर पर महिला, युवाओं, अन्नदाता और गरीबों के सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है। पीएम मोदी ने भी अंतरिम बजट को सबके लिए बढ़िया बजट बताया है। Budget 2024 अंतरिम बजट है। बजट 2024 में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया।