Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लगातार पांचवीं बार बजट पेश करने जा रही हैं। बजट के साथ उनका लुक भी हर बार चर्चाओं में रहता है। साल 2019 में ब्रीफकेस की परंपरा तोड़कर सीतरमण पहली बार हाथ में बही खाता लिए नजर आई थीं। इस बार भी निर्मला सीतारमण की बजट से पहले की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वे लाल रंग की साड़ी और हाथ में लाल रंग का ही बही खाता लिए नजर आई हैं।

ब्रिटिशकाल में बजट के लिए ग्लैडस्टोन बॉक्स का होता था इस्तेमाल

2019 से पहले बजट ब्रीफकेस में होता था, लेकिन 2019 में वित्त मंत्री का पदभार संभालने के बाद निर्मला सीतारमण ने इस परंपरा को तोड़कर बही खाता को जगह दी। वहीं, ब्रिटिशकाल में वित्त मंत्री बजट पेश करने के लिए संसद में ग्लैडस्टोन बॉक्स ले जाते थे। आजादी के बाद इस ग्लैडस्टोन बॉक्स की जगह बैग या ब्रीफकेस ने ले ली। 2020 में निर्मला सीतारमण ने बही खाते के साथ फिर से बजट पेश किया और कहा कि यह ब्रिटिश हैंगओवर से उबरने का समय है। उनका तर्क यह भी था कि बही खाते को रखना ज्यादा आसान होता है।

सात दशकों में आया बजट प्रस्तुति में बदलाव

पिछले सात दशकों में बजट प्रस्तुति में बड़े बदलाव हुए हैं। भारत के पहले वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने 1947 में बजट पेश करते समय एक चमड़े का पोर्टफोलियो बैग लिया था। 1970 के दशक के आसपास, एक सख्त बैग ले जाने की प्रथा शुरू हुई। सालों तक यही प्रथा रही, हालांकि ब्रीफेक्स के रंग बदलते रहे। ये ब्रीफकेस बजट प्रस्तुति रीति-रिवाजों का एक अभिन्न अंग बन गए। निर्मला सीतारमण ने 2019 में अपने हाथों में लाल बही खाता लेकर बजट प्रस्तुति के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत की।

घरों, दुकानों और उद्यमियों द्वारा सालों से किया जाता रहा है बही खाते का इस्तेमाल

भारत में बही खातों का इस्तेमाल सालों से किया जाता रहा है। घर के हिसाब किताब से लेकर, दुकानों और छोटे उद्यमी तक बही खाते में ही अपना लेखा-जोखा रखते हैं। शायद बही खाता के पीछे की प्रेरणा इसकी सांस्कृतिक जड़ों से आई थी।

कोरोना महामारी के बाद जो बजट पेश किया गया, उसमें टैबलेट का इस्तेमाल कर बही खाते को डिजिटल मेकओवर दिया गया। इस कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा डिजिटलीकरण पर जोर देने के प्रयास के रूप में देखा गया था। बजट दस्तावेजों तक आसान पहुंच को सक्षम करने के लिए सरकार ने केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया।