Budget 2020: आम बजट से शेयर बाजार में मायूसी देखने को मिली है। एक तरफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही थीं तो दूसरी तरफ शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी जा रही थी। बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 988 तो वहीं निफ्टी 318 अंक लुढ़कर बंद हुआ। बजट के दिन यह 11 सालों में शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट है। बता दें कि साप्ताहिक अवकाश (शनिवार) को भी बाजार में कारोबार हुआ है।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में एक समय 1,275 अंक टूट गया था। अंत में यह पिछले बंद के मुकाबले 987.96 अंक या 2.42 प्रतिशत के नुकसान से 39,735.53 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 40,905.78 से 39,631.24 अंक के दायरे में घटता बढ़ता रहा। आम बजट से पहले सेंसेक्स 279.01 अंक गिरकर 40,444.48 पर और निफ्टी 81.45 अंक गिरकर 11,880.65 पर पहुंचा।
विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशकों को उम्मीद थी कि सरकार सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कदम उठाएगी। बजट को लेकर उनकी उम्मीदें काफी ऊंची थीं। बजट उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। बजट में चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को भी बढ़ाकर 3.8 प्रतिशत किया गया है। पहले इसके 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। वित्त मंत्री सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश करते हुए कंपनियों से लाभांश वितरण कर (डीडीटी) हटाने का प्रस्ताव किया है। अब इसका बोझ लाभांश पाने वालों पर पड़ेगा।
आम बजट 2020-21 पेश करने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त लिए रहा। बीएसई का 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर 84.66 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त लिए 40,808.15 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 17.75 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 11,979.85 अंक पर चल रहा है।