भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल जल्द भारत में 4G सेवाएं शुरू करने जा रहा है। रिलायंस जिओ (Realiance Jio) एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बाद बीएसएनएल देश की चौथी 4जी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी बन जाएगी। कंपनी की 4G सेवाएं अगले चार से छह महीनों में देश के अलग-अलग शहरों में शुरू हो जाएगी।

कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ मिलकर कंपनी ने 4G सेवाओं का सफल परीक्षण किया है। कंपनी के एक और रेडियो नेटवर्क का परीक्षण अगले 7 से 10 दिनों के बीच पूरा हो जाएगा, जिसके बाद कंपनी भारत के मेट्रो और बड़े शहरों में 4G सेवाएं शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने पहले से ही अपने नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर दिया है। बीएसएनएल के अधिकारी ने कहा कि 4G सेवाओं के लिए 1.6 लाख हजार जगहों को तैयार किया गया है, जहां चार से छह महीनों के भीतर सेवाएं शुरू हो सकती है।

4G में हुई 2 साल की देरी: बीएसएनएल की 4G सेवाओं के शुरुआत की चर्चा करीब 2019 से हो रही है। 2020 में चीनी कंपनी हुआवेई (Huawei) पर चीनी सरकार के लिए जासूसी करने के आरोप को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों ने प्रतिबंध लगाया, जिसके बाद भारत सरकार ने भी बीएसएनएल से घरेलू कंपनियों के उपकरण उपयोग करने को कहा। उसके बाद बीएसएनएल ने भी मौजूदा टेंडर को रद्द कर दिया।

BSNL बाजार में बनाएगी बढ़त: पिछले कुछ सालों में 4G सेवाएं ना होने के चलते बड़ी संख्या में बीएसएनएल के ग्राहक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जैसे रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया में चले गए, जिससे कंपनी की आय और बाजार हिस्सेदारी में बड़ी कमी आई है। पिछले साल सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने सरकार से अगले 3 साल के पूंजीगत व्यय और ऋण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए 37,105 करोड़ रुपए की मांग की थी। 2019 में सरकार ने दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को 70 हजार करोड़ का बेलआउट पैकेज दिया था।

5G लाने की तैयारी में प्राइवेट कंपनियां: रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 5G लाने की तैयारी कर रही है। सरकार के बयान के मुताबिक मई में स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिर कुछ महीनों बाद ही प्राइवेट कंपनियों का 5G नेटवर्क भी बाजार में मौजूद होगा। ऐसे में यह देखना होगा कि 5G के जमाने में बीएसएनएल का 4G कितने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएगा।