देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल ने कम कीमत पर 18 से 28 दिन तक की वैलिडिटी वाले प्लान पेश किए हैं। इन प्लान में मोबाइल यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री एसएमएस और रोजाना 2GB तक हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के पैकों की बात करें तो इन चारों कंपनियाें के प्लान 400 रुपये के अंदर हैं जिनमें कॉलिंग, एसमएस और 2GB डेटा की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं इन चारों कंपनियों के प्रीपेड प्लान के बारे में…
जियो का 249 और 299 रुपये का प्लान
जियो ने 23 और 28 दिन की वैलिडिटी वाले दो प्लान पेश किए हैं। जिसमें 23 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 249 रुपये है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही जियो के इस प्लान में यूजर्स कंपनी के प्रीमियम ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं जियो के 299 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएसमस रोजान फ्री मिलेंगे। जियो के इस प्लान में यूजर्स जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का उपयोग भी कर सकेंगे।
भारतीय एयरटेल का 359 रुपये का रिचार्ज प्लान
भारतीय एयरटेल का 359 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और प्रतिदिन 2 जीबी डेटा यूज करने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स मोबाइल पर अमेजन प्राइम वीडियो पर मनोरंजन कर सकेंगे। साथ ही एयरटेल के इस प्लान में Xstream Mobile Pack का भी फायदा मिलेगा जिसमें यूजर्स 28 दिनों तक Xstream channels सोनी लिव, Lionsgateplay, ErosNow, Haichai, ManormaMAX का भी फायदा उठा सकेंगे। इसके साथ ही एयरटेल के इस पैक में फास्टैग के लिए 100 रुपये का कैशबैक, विंग म्यूजिक ऐप और फ्री हैलो ट्यूल का भी फायदा उठा सकते हैं।
वोडाफोन आईडिया का 359 रुपये का प्लान
वोडाफोन आईडिया ने भी एयरटेल की तरह यूजर्स के लिए 359 रुपये में रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही वोडाफोन आईडिया के इस प्लान में यूजर्स को Vi movies and TV का एक्सेस, सोमवार से शुक्रवार तक 12am से 6 am तक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा और रविवार और शनिवार को सप्ताह का बकाया डेटा का बैकअप मिलेगा।
कंपनी | रिचार्ज प्लान | कॉलिंग | डेटा | वैलिडिटी |
JIO | 249 रुपये | अनलिमिटेड | 2GB/ प्रतिदिन | 23 दिन |
JIO | 299 रुपये | अनलिमिटेड | 2GB/ प्रतिदिन | 28 दिन |
Airtel | 359 रुपये | अनलिमिटेड | 2GB/ प्रतिदिन | 28 दिन |
Vodafone Idea | 359 रुपये | अनलिमिटेड | 2GB/ प्रतिदिन | 28 दिन |
BSNL | 397 रुपये | अनलिमिटेड | 2GB/ प्रतिदिन | 200 दिन |
BSNL | 197 रुपये | अनलिमिटेड | 2GB/ प्रतिदिन/18 दिन | 100 दिन |
BSNL का 397 रुपये का प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान पेश कर रही है। बीएसएनएल के 397 रुपये के प्लान में यूजर्स को 200 दिन की वैलिडिटी, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। वहीं BSNL का 197 रुपये का एक दूसरा प्लान भी है जिसमें यूजर्स को 100 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 फ्री एसएमएस और 18 दिन तक रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। वहीं बीएसएनएल के प्लान में एयरटेल, जियो और वोडाफोन आईडिया की तरह मनोरंजन के लिए कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म एक्सेस के लिए नहीं मिल रहा।