बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को आज (15 जुलाई) बम से उड़ाने की धमकी मिली। मुंबई पुलिस ने बताया कि बीएसई को ईमेल के जरिए अज्ञात सोर्स से ‘कॉमरेड पिनारी विजयन’ नाम से धमकी भेजी गई। ईमेल मेंदवा किया गया कि चार बीएसई के टावर बिल्डिंग में RDX IED बम लगाए गए हैं और दोपहर 3 बजे विस्फोट होगा।

मुंबई पुलिस ने बम निरोधक दस्तों और खोजी डॉग यूनिट्स के साथ मिलकर फुल-स्केल पर सुरक्षा जांच शुरू की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एमआरए मार्ग पुलिस ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को रविवार को एक व्यक्ति से एक ईमेल प्राप्त होने के बाद First Information Report (FIR) दर्ज की।

मुंबई में भारी बारिश से कोहराम! ट्रैवल एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले चेक कर लें फ्लाइट स्टेट्स

आपको बता दें कि मुंबई में 1993 में हुए बम ब्लास्ट में BSE बिल्डिंग भी शामिल थी जिसमें 257 लोग मारे गए थे।

पुलिस के मुताबिक, ईमेल में जिक्र किया गया था कि BSE के फिरोज़ टावर्स में चार RDX Improvised Explosive Devices (IED) लगाए गए हैं और 3 बजे ब्लास्ट होगा। अधिकारी ने बताया, ‘हालांकि, यह रविवार का दिन था और इस वजह से बिल्डिंग में कोई नहीं था, कर्मचारी ने सोमवार को यह ईमेल देखा और अधिकारियों को जानकारी दी, इसके बाद ऐहतियातन फैसले लेते हुए बिल्डिंग की जांच की गई।’

‘अमेरिका से जबरन भारत लौटने को मजबूर…’ नौकरी गई तो बच्चों का भविष्य खतरे में? H-1B वीजा वाले पिता की दर्दभरी दास्तान

बाद में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 351 (1), 353(2), 351(3), 351(4) के तहत एफआईआर रजिस्टर की। एक अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच, उस IP एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है जिससे ईमेल भेजा गया था ताकि ईमेल भेजने वाले शख्स तक पहुंचा जा सके।

अधिकारी ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में झूठी धमकी वाले कॉल्स और ईमेल की संख्या में इजाफा हुआ है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से अधिकतर धमकियां उन लोगों ने भेजी हैं जो जिनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है या फिर जो किसी और को फंसाने की कोशिश कर रहे थे या शराब के नशे में थे।

अधिकारी ने कहा, “कुछ मामलों में, लोग यह देखने के लिए भी ऐसा करते हैं कि क्या वे प्रॉक्सी आईडी का उपयोग करके बच सकते हैं, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है।”