दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में पिछले कुछ दिनों में काफी शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन में पिछले 7 दिनों में करीब 12 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। वही, यह क्रिप्टो पिछले 24 घंटे में करीब 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। इस तेजी के बाद इस क्रिप्टो की कीमत 1.22 लाख डॉलर (10545744.06 रुपये) यानी कीमत 1 करोड़ रुपये के भी पार चली गई है। इसके अलावा, बाकी टॉप क्रिप्टो करेंसी इथेरियल (ETH), एक्सआरपी (XRP) की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है, आइए जानते हैं…

बिटकॉइन की कीमत में तेज उछाल

मार्केट कैप और कीमत के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो बिटकॉइन की कीमत में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, बिटकॉइन की कीमत 14 जुलाई 2025 को 2.16 बजे 4.06 फीसदी की तेजी के साथ 122,588.58 डॉलर पर ट्रेड हो रही है। पिछले 7 दिनों में इस क्रिप्टो की कीमत में 12.41 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस क्रिप्टो का मार्केट कैप (14 जुलाई 2025 तक) $2,438,708,349,789 है।

Pi Cryptocurrency: क्या है पीआई कॉइन? कैसे फ्री में मिलेगी ये क्रिप्टो, जानें सबकुछ

अन्य टॉप क्रिप्टो का क्या है हाल?

एथेरियम 3,040.03 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 2.81% की तेजी देखने को मिल रही है।
टीथर 1 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 0.02% की गिरावट देखने को मिल रही है।
XRP 2.97 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 6.52% की तेजी देखने को मिल रही है।
BNB 704.61 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 6.25% की तेजी देखने को मिल रही है।

नाम, पहचान और चेहरे का पता नहीं! आखिर कौन बना दुनिया का 12वां सबसे अमीर शख्स? Bitcoin के फाउंडर की रहस्यमयी है दुनिया

क्या है क्रिप्टोकरेंसी?

क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी है। जिसे क्रिप्टो के नाम से भी जाना जाता है। इसमें सुरक्षा के लिए क्रिप्टो ग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। कई क्रिप्टो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी-कंप्यूटरों के एक डिपेरेट नेटवर्क द्वारा लागू एक वितरित लेजर-पर आधारित डिसेंट्रालाइज नेटवर्क है।

क्या है बिटकॉइन?

बिटकॉइन एक Decentralised क्रिप्टोकरेंसी है। इसे एक व्यक्ति, ग्रुप या इकाई के नियंत्रण से बाहर पैसे और भुगतान के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे साल 2009 में सातोशी नाकामोटो के नाम का इस्तेमाल करके एक अज्ञात डेवलपर या डेवलपर्स के ग्रुप द्वारा बिटकॉइन को लोगों के सामने पेश किया गया था।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]