देश के टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो और एयरटेल एक दूसरे की प्रतिद्वंदी हैं। ग्राहकों के मामले में अब भी एयरटेल से आगे रिलायंस जियो है। हालांकि, रिलायंस जियो के मुखिया मुकेश अंबानी एक मामले में एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल से काफी पीछे हैं। ये मामला सैलरी से जुड़ा है। सुनील मित्तल की सैलरी मुकेश अंबानी से काफी ज्यादा है। आइए जानते हैं कि इन दोनों अरबपतियों में कौन कितनी सैलरी लेता है।

सुनील मित्तल की सैलरीः वित्त वर्ष 2019-20 में भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल का वेतन पैकेज तीन प्रतिशत घटकर 30.13 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2018-19 में सुनील मित्तल का वेतन-भत्ता 31 करोड़ रुपये था। आपको यहां बता दें कि मित्तल के वेतन-भत्ते में 2016-17 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में शेयरों में गिरावट की वजह से मित्तल की सैलरी 3 फीसदी कम हो गई।

सुनील मित्तल के सेवानिवृत्ति फायदे भी 2.15 करोड़ रुपये पर स्थिर बने हुए हैं। मित्तल को 1 अक्टूबर 2016 को फिर से पांच साल के लिए कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)

मुकेश अंबानी की सैलरीः अगर जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सैलरी की बात करें तो ये 15 करोड़ रुपये पर स्थिर है। मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 2008-09 से सैलरी, अलाउंस और कमीशन मिलाकर अपने मेहनताने को सालाना 15 करोड़ रुपये पर बरकरार रखा हुआ है।मुकेश अंबानी ने बीते वित्त वर्ष में कोरोना को देखते हुए अपना पूरा मेहनताना छोड़ने का फैसला किया था।

एयरटेल-जियो की टक्करः टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच टक्कर होती है। हालांकि, ग्राहकों के मामले में रिलायंस जियो आगे है लेकिन बीते कुछ महीनों से मासिक आधार पर ग्राहक जोड़ने के मामले में एयरटेल ने बाजी मारी है। देश में जियो के ग्राहको की संख्या 40 करोड़ के करीब है। वहीं एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 37 करोड़ के करीब है। (ये पढ़ें-कर्ज देती थी अनिल अंबानी की ये दो कंपनियां, फिर कारोबार समेटने की आ गई नौबत)

मुकेश अंबानी बनाम सुनील मित्तल: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की रियल टाइम दौलत 73 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। वह रैंकिंग में 13वें स्थान पर हैं। इसी तरह, सुनील मित्तल की बात करें तो उनकी रैंकिंग 286वीं है और दौलत 9 बिलियन डॉलर के करीब है।