अगर एशिया के सबसे अमीर अरबपति की बात होती है तो मुकेश अंबानी शीर्ष पर आते हैं। मुकेश अंबानी के इस ताज पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
दरअसल, अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी अब मुकेश अंबानी को किसी भी वक्त पछाड़ सकते हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की रियल टाइम नेटवर्थ 76.3 बिलियन डॉलर है। वहीं, गौतम अडानी की बात करें तो नेटवर्थ करीब 66 बिलियन डॉलर है। अंबानी के मुकाबले अडानी की दौलत में 10 बिलियन डॉलर का अंतर है। वहीं, रैंकिंग में वह मुकेश अंबानी के पीछे हैं।
दुनिया के दौलतमंद अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी की रैंकिंग 13वीं है तो वहीं गौतम अडानी 14वें स्थान पर है। वहीं, एशिया के दौलतमंद अरबपतियों में गौतम अडानी की रैंकिंग दूसरी है जबकि मुकेश अंबानी का पहले स्थान पर कब्जा है। ये पहली बार है जब गौतम अडानी और अंबानी के बीच का अंतर इतना कम रह गया है।
अडानी की दौलत को रॉकेट की रफ्तार: अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की दौलत रॉकेट की तरह बढ़ रही है। करीब तीन महीने के भीतर गौतम अडानी की दौलत में दोगुना से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं, रैंकिंग में भी 20 अंकों तक का सुधार हुआ है।
मुकेश अंबानी की कम हुई दौलत: एक तरफ गौतम अडानी की दौलत में रॉकेट की रफ्तार है तो वहीं मुकेश अंबानी की दौलत कम हुई है। कुछ दिन पहले तक मुकेश अंबानी की दौलत 80 बिलियन डॉलर के करीब थी लेकिन अब ये कम हो गई है। वहीं, रैंकिंग की बात करें तो कुछ दिन पहले तक टॉप 10 में शामिल थे लेकिन अब उनकी रैंकिंग भी लुढ़क कर 13 हो गई है।
अडानी को सीसीआई ने दी इस डील को मंजूरी: इस बीच, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अडानी समूह की कंपनी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड द्वारा कृष्णापटनम पोर्ट लिमिटेड की 25 प्रतिशत अतिरिक्त शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। (ये पढ़ें-जब जेपी ग्रुप से अचानक टूट गई अनिल अंबानी के कंपनी की डील, बताई थी ये वजह)
अडानी पोर्ट्स वर्तमान में छह समुद्र तटीय राज्यों गुजरात, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में 11 बंदरगाहों में मौजूद है। उसके पास पहले से ही कृष्णापटनम पोर्ट लिमिटेड की 75 प्रतिशत शेयरधारिता है। इस डील की मंजूरी के बाद अब कृष्णापटनम पोर्ट लिमिटेड पर अडानी पोर्ट्स का पूर्ण नियंत्रण हो गया है। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)