बिहार की राजनीति हमेशा दिलचस्प रही है। बिहार की राजनीति में जितनी विविधता देखने को मिलती है, उतनी ही नेताओं की संपत्ति में भी देखने को मिलती है। 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले, ADR और बिहार इलेक्शन वॉच ने 243 में से 241 विधायकों की संपत्ति का अध्ययन किया। यह अध्ययन उनके 2020 के चुनाव और बाद के उपचुनावों के हलफनामों पर आधारित है।
इसमें साफ दिखाई देता है कि काफी अमीर है तो कई के पास सिर्फ साधारण संसाधन हैं। यहां हम आपको हम बिहार के सबसे अमीर और गरीब विधायक के बारे में बता रहे हैं…
कौन है बिहार की सबसे अमीर विधायक?
बिहार के सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में सबसे ऊपर मोकामा से JD(U) विधायक नीलम देवी हैं, जो 2022 के उपचुनाव में निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने कुल 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है, जिसमें 29.8 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 50.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
उनके बाद गया के बेलागंज से JD(U) विधायक मनोरमा देवी हैं, जिन्होंने 72.8 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिसमें अचल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा शामिल है। लिस्ट में तीसरे स्थान पर भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 43.2 करोड़ रुपये है।
बिहार के किस विधायक के पास है सबसे कम संपत्ति?
खगड़िया जिले के अलौलि (SC) से राजद विधायक रामवृक्ष सदा हैं, जिन्होंने कुल 70,000 रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिसमें 30,000 रुपये की चल और 40,000 रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
लिस्ट में अगला नाम फुलवारी (SC) से सीपीआई (ML) (L) के गोपाल रविदास का है, जिनकी संपत्ति 1.59 लाख रुपये है। इसके बाद पालीगंज से सीपीआई (ML) (L) के ही संदीप सौरव हैं, जिन्होंने 3.45 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है।
सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायकों के बीच का अंतर, जो 80 करोड़ रुपये से लेकर 1 लाख रुपये से कम तक है।