Bihar Government Schemes: बिहार सरकार लगातार राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर काम कर रही है। इसी उद्देश्य से सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएँ शुरू की हैं। इसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना और कल्याण छात्रावास योजनाएं जैसी योजनाएं शामिल है। छात्रों को इन योजनाओं के जरिए न केवल कम ब्याज पर शिक्षा लोन मिलता है, बल्कि रहने, खाने और पढ़ाई के लिए वित्तीय मदद भी दी जाती है, आइए जानते हैं…

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme)

बिहार सरकार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। छात्र इस योजना के जरिए न्यूनतम ब्याज दरों पर ₹4 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। वे इस राशि का इस्तेमाल बीएससी, बीए, बीटेक या एमबीबीएस जैसे पाठ्यक्रमों के लिए कर सकते हैं।

ELSS Vs PPF Vs FD: कौन सी स्कीम निवेश के लिए बेहतर, किसमें मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न?

अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास (Anya Pichhda Varg Kalyan Chhatravaas)

बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत “अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास” योजना चलाई जा रही है। यह योजना राज्य के सभी 38 जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा प्रदान करती है, जिसमें प्रति वर्ष ₹12,000 और प्रति माह 15 किलो मुफ्त खाद्यान्न जैसे लाभ शामिल हैं।

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Vidyarthi Protsahan Yojana)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति/बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट/मैट्रिक/फौकानिया/मौलवी परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

म्यूचुअल फंड का मैजिक: सिर्फ 6 महीने में दिया 22% तक बंपर रिटर्न, ये है बेस्ट मिडकैप फंड्स की लिस्ट

मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना (Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana)

बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना” शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों में शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) से प्रथम श्रेणी में दसवीं (मैट्रिक) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को एकमुश्त वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।

जन-नायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास योजना (Jan-Nayak Karpoori Thakur Kalyan Hostel Scheme)

यह बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना, सहरसा जिला मुख्यालय के निकट स्थित शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को आवासीय सुविधा प्रदान करता है।

छात्रावास में रहने वालों की सहायता के लिए, छात्रों को मुख्यमंत्री छात्रावास खाद्यान्न योजना के अंतर्गत 9 किलो चावल और 6 किलो गेहूं प्रति माह और मुख्यमंत्री छात्रावास अनुदान योजना के अंतर्गत 1000 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं।