बिहार में हाल ही में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन राशि में इजाफा हुआ है। अब बुजुर्गों को हर महीने 1,100 रुपये की पेंशन मिली शुरू हो गई है। पहले यह राशि सिर्फ 400 रुपये थी। वही, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के मिलने वाली पेंशन की रकम को भी बढ़ाकर 1100 रुपये महीना कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना क्या है?
यह योजना बिहार सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सीनियर सिटीजन को आर्थिक मदद देना है। इस योजना के तहत पात्र बुजुर्गों को हर महीने तय राशि दी जाती है।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए पात्रता
– मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
– आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
– सरकारी रिटायर्ड कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
– पहले से किसी अन्य सरकारी पेंशन या सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे लोग इसमें शामिल नहीं हो सकते।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
– सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट sspmis.bihar.gov.in पर जाना होगा।
– यहां होम पेज पर ‘Register for MVPY’ के विकल्प पर क्लिक करें।
– आपको यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज कर ‘Validate Aadhaar’ पर क्लिक करना है।
– इसके बाद आधार वेरिफिकेशन पूरा करें।
– इसके बाद आपको मांगी गई सारी जानकारी भरना है।
– आपको अब भरी हुई सारी जानकारी चेक करना है और सबमिट करना है।
– वेरिफिकेशन के बाद पेंशन की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
पोस्ट ऑफिस स्कीम: कम निवेश में बन सकता है करोड़ों का फंड, जानें आसान कैलकुलेशन
कितनी बढ़ी पेंशन की राशि
बिहार सरकार ने जुलाई 2025 से वृद्धजन पेंशनकी रकम 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी है। यह बढ़ोतरी न केवल मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत बल्कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना और बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए भी की गई है।