आज के समय में कई महिलाएं अपना खुद का कोई छोटा कारोबार शुरू करना चाहती हैं। लेकिन वे सिर्फ इसलिए कारोबार शुरू नहीं कर पाती हैं क्योंकि उनके पास पूंजी की कमी होती है। ऐसे में फिर वे लोग लोन लेने का विचार करती है। बैंकों और सरकार के द्वारा महिलाओं को लोन देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। ताकि वे अपना कारोबार शुरू करके आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बन सके। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कारोबार की संख्या में काफी उछाल आया है। जिसमें महिलाएं लीडर्स हैं।

अपना कारोबार शुरू करने के लिए महिलाओं के लिए 5 लोन ऑप्शन

अमीर बनने से ठीक पहले अधिकतर निवेशक क्यों हार मान लेते हैं? जानें चौंकाने वाला ‘7-Year Rule’

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन (Mudra Loan for Women)

एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के द्वारा मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Scheme) की शुरुआत की गई है। यह स्कीम सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं है बल्कि कोई भी मुद्रा लोन के जरिए लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत 20 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। वही, पहले यह सीमा 10 लाख रुपये थी।

8th Pay Commission : क्या सैलरी के साथ पेंशन भी होगी रिवाइज? वित्त मंत्रालय ने दिया जवाब

सेंट-कल्याणी स्कीम (Cent Kalyani Scheme)

यह स्कीम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा चलाई जा रही है। इसमें सर्विस सेंटर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बिजनेस के लिए महिलाओं को एक करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाता है। यह लोन भी कॉलेटरल मुफ्त होता है।

पीएनबी महिला उद्यमी स्कीम (Mahila Udyam Nidhi Scheme)

महिला उद्यमियों को इस स्कीम में 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। महिलाओं को इसमें 3 वर्ष के लिए ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी और 3 से 5 वर्ष का टर्म लोन मिलता है

स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-Up India Scheme)

स्टैंड-अप इंडिया योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। इस स्कीम के तहत ग्रीन फील्ड इंटरप्राइजेज की शुरुआत के लिए 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।

आईसीआईसीआई बैंक सेल्फ हेल्प ग्रुप (ICICI Bank Self Help Group)

महिलाओं के लिए आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा यह एक खास प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसके तहत, महिलाओं को कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का कोलैटरल फ्री लोन दिया जाता है। 3 वर्ष में इस लोन का भुगतान किया जा सकता है।