Big Money Rule Changes: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और अगले महीने यानी सितंबर में हर महीने की तरह पैसे से जुड़े कुछ बदलाव होने वाले हैं, जो आप लोगों के जेब पर असर डाल सकते हैं। सितंबर में ITR, यूपीएस और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने वाले हैं। इसके साथ ही LPG गैस की कीमतों पर भी असर दिखाई दे सकता है। आइए जानते हैं, आइए अगले महीने होने वाले पैसे से जुड़े कुछ बदलावों के बारे में जानते हैं…

क्रेडिट कार्ड नियम (Credit Card Rules)

1 सितंबर से SBI कार्ड ने अपने चुनिंदा कार्ड्स के लिए नियमों में बदलाव का ऐलान किया है। कंपनी के ग्राहक कुछ कार्ड्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में संशोधन किया है।

CNG-PNG और जेट फ्यूल (CNG-PNG And Jet Fuel)

हर महीने ऑयल कंपनियां LPG के साथ ही CNG, PNG और जेट फ्यूल (AFT) की कीमत में भी बदलाव करती हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने यानी सितंबर महीने से इनकी भी कीमतों में बदलाव हो सकता है। हालांकि, कीमत में बदलाव होगा या नहीं इसकी आधिकारिक घोषणा सितंबर में ही होगी।

इनकम टैक्स रिटर्स भरने की डेडलाइन जल्द, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं भर पाएंगे आईटीआर

यूपीएस डेडलाइन (UPS Deadline)

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के पास यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) चुनने के लिए 30 सितंबर 2025 तक का समय है। इसमें डेट में बदलाव हुआ है। पहले यह डेट 30 जून 2025 थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया।

स्‍पेशल एफडी स्कीम्स (Special FD Schemes)

कई बैंक (जैसे इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक) मौजूदा समय में कुछ विशेष अवधि की एफडी चला रहे हैं। इंडियन बैंक की 444-दिन और 555-दिन की स्कीम्स में निवेश करने की लास्ट डेट 30 सितंबर है। वही, आईडीबीआई बैंक की 444-दिन, 555-दिन और 700-दिन की स्‍पेशल एफडी में निवेश करने की लास्‍ट डेट भी 30 सितंबर है।

Crypto Wallet क्या है? Online vs Offline वॉलेट में क्या है फर्क? आसान भाषा में समझें सबकुछ

आईटीआर फाइलिंग (ITR filing)

इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर फाइलिंग की लास्ट डेट बढ़ाकर 15 सिंतबर कर दी थी। पहले आईटीआर फाइलिंग की लास्ट डेट 30 जुलाई थी, जिससे टैक्‍सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है, लेकिन अब यह समय इस महीने समाप्‍त हो जाएगा।

एलपीजी की कीमत (LPG Price)

1 सितंबर से भी हर महीने की तरह एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में पिछले कुछ महीने से बदलाव हो रहा है। अगर हम पिछले महीने की बात करें तो पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ था।