Bharti Airtel Q1 Results FY 2026: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज यानी 5 अगस्त 2025 को चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा है और 5,947 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा, कंपनी की आमदनी में भी 28.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है, आइए जानते हैं…

Bharti Airtel Q1 Results FY 2026: कैसे रहें कंपनी के नतीजे

भारती एयरटेल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर 5,947.9 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत ऑपरेशनल इनकम 28.4% बढ़कर 49,463 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 38,506.4 करोड़ रुपये थी। भारती एयरटेल का भारत में रेवेन्यू सालाना आधार पर 29% बढ़कर 37,585 करोड़ रुपये हो गया। भारत में कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 250 रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 211 रुपये थी।

ITR फाइल करते वक्त बदल सकते हैं टैक्स रिजीम! जानिए कैसे मिलेगी ज्यादा बचत और क्या है पूरा प्रोसेस

Bharti Airtel Share Price

कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 0.77% की तेजी के साथ 1929.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्चतर स्तर 1937.90 रुपये और दिन का निचला स्तर 1914.50 रुपये है। कंपनी का स्टॉक 1915.05 रुपये के स्तर पर खुला। कंपनी का मार्केट कैप 11,00,363.77 करोड़ रुपये है।

पैसा कमाने का मास्टर प्लान! पहली बार निवेश करने जा रहे हैं, जान लें अरबपति वॉरेन बफे की ये 5 गोल्डन सलाह

Bharti Airtel Share Price History

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पिछले 1 सप्ताह में कंपनी का स्टॉक 0.61 फीसदी उछला है। इस स्टॉक में पिछले 2 सप्ताह में 1.23 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक में पिछले 1 महीने में 4.35 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 2 साल में इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 116.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 251.64 फीसदी का रिटर्न दिया है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]