विवादों में फंसे फिनटेक कंपनी भारतपे के पूर्व एमडी और सीईओ अशनीर ग्रोवर के लिए आज कंपनी की बोर्ड मीटिंग के बाद बुरी खबर आई। जिसने कंपनी और अशनीर ग्रोवर के बीच विवाद को और बढ़ा दिया है। बोर्ड मीटिंग के बाद जारी बयान में बोर्ड ने अशनीर ग्रोवर पर कंपनी के फंड का गलत तरीके से निजी कार्यो और फर्जी वेंडरों को भुगतान में उपयोग करने के आरोप लगाए।

कंपनी में अशनीर को कोई पद नहीं : कंपनी के बोर्ड की बैठक 3 घंटे तक चली, जिसके बाद बोर्ड द्वारा अशनीर को कंपनी के कोफाउंडर और एमडी समेत सभी पदों से हटा दिया गया। भारतपे ने बयान में कहा कि ‘बोर्ड ग्रोवर परिवार के निंदनीय आचरण से भारतपे या इसके मेहनती कर्मचारियों और विश्व स्तरीय तकनीक की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की अनुमति नहीं देगा’ इसके साथ बोर्ड ने ग्रोवर के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने का फैसला फिलहाल सुरक्षित रखा है।’

कल दिया था इस्तीफा: अशनीर ग्रोवर ने कल 1 मार्च को बोर्ड मीटिंग से ठीक एक दिन पहले इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के लिए लिखे पत्र में अशनीर ने  बोर्ड पर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के आरोप लगाए थे। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि बोर्ड के साथ हुए विवाद के बाद वह अपमानित महसूस कर रहे हैं।

जनवरी में शुरू हुआ विवाद: अशनीर ग्रोवर पहली बार सुर्खियों में कोटक बैंक के कर्मचारी से अभद्र भाषा में बात करने के बाद आए थे। जिसका ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन पर आरोप था कि उन्होंने नायका के आईपीओ में शेयर न मिलने पर बैंक कर्मचारी से अभद्र भाषा में बात की है। पूरा मामला सामने आने के बाद भारतपे ने अशनीर ग्रोवर को मार्च तक की लंबी छुट्टी पर भेज दिया था।

शार्क टैंक शो से हुए फेमस: सोनी टेलीविज़न के बिज़नेस रियलिटी टीवी सीरीज शार्क टैंक इंडिया में नजर आए थे। कुछ ही समय में अशनीर ग्रोवर ने इस शो के लोगों के बाच लोकप्रिय हो गए। इस दौरान अशनीर का शो के दौरान बोला गया डायलॉग ‘ये सब दोगलापन है’ काफी वायरल हुआ था। जिस पर काफी मीम्स भी बने थे।