BharatPe के को-फाउंडर और पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अक्सर अपनी बेबाकी, तीखे सवाल और सीधी बातों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स पर निशाना साधते हुए उन्हें “ओवरवैल्यूड” कहा है क्योंकि वे अपनी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बावजूद बहुत ज्यादा फीस लेते हैं।
बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्मी सितारों के बढ़े हुए वैल्यूएशन की तुलना स्टार्टअप फाउंडर्स से की और तर्क दिया कि बड़े स्टार्स को अपने स्टारडम को सैकड़ों करोड़ रुपये के भारी-भरकम “सैलरी” के बजाय इक्विटी से सहारा देना चाहिए।
बॉलीवुड स्टार्स हैं ‘ओवरवैल्यूड’
जब अशनीर से पूछा गया कि ज्यादा ओवरवैल्यूड कौन है, बॉलीवुड एक्टर्स या स्टार्टअप फाउंडर्स, तो ग्रोवर ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि सभी सुपरस्टार्स इस मायने में ओवरवैल्यूड हैं कि अगर आपको लगता है कि फिल्म आपकी वजह से चल रही है, तो आप फीस क्यों ले रहे हैं? आपके पास इक्विटी होनी चाहिए, है ना?’
उन्होंने कहा, ‘मुझे हैरानी होती है जब लोग कहते हैं कि यह सुपरस्टार 40 करोड़ रुपये ले रहा है, वह 50-80-100 करोड़ रुपये ले रहा है और फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमाए। उन्हें क्या लगता है कि वे क्या कर रहे हैं? आपको अपने स्टारडम पर भरोसा होना चाहिए और कहना चाहिए कि जब मेरी फिल्म कमाई करेगी, तो मैं भी कमाई करूंगा।’
कौन है नेपाल का सबसे अमीर शख्स? कभी चलाते थे कपड़े की दुकान, अब दुनियाभर में फैला है कारोबार
अशनीर ग्रोवर के बारे में
अशनीर का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग और IIM अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई के बाद उन्होंने फाइनेंस एरिया में अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया।
निवेश में गहरी समझ ने उन्हें एक सफल इन्वेस्टर बना दिया। उन्होंने ‘शार्क टैंक इंडिया’ में भी कई नए कारोबार में निवेश किया। वे ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज ही रहे चुके है।। उनकी लग्जरी कार कलेक्शन में पोर्शे, मर्सिडीज-बेंज मेबैक, और बड़ी-बड़ी एसयूवी शामिल हैं।